DDA : हर किसी का सपना होता है कि देश की राजधानी दिल्ली में उसका खुद का घर हो. लेकिन देश प्रोपर्टी के रेटों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए लोगों यह सपना धरातल पर नहीं उतर पाता है. यदि आप भी दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर घर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जी हां दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजनाओं में 25 प्रतिशत छूट का ऐलान किया गया है. हालांकि छूट सब लोगों को नहीं मिलेगी. यह लाभ कुछ ही लोगों को दिया जाएगा. आइये जानते हैं डीडीए ने किन लोगों के लिए इस छूट की शुरूआत की है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों की हुई मौज, अब हर झुग्गी वाले को मिलेगा फ्री फ्लैट! PM मोदी खुद सौंपेंगे चाबी
ये लोग होंगे लाभार्थी
दरअसल, सरकार ने निर्माण श्रमिकों, दिव्यांगों, ऑटो-कैब चालकों के लिए छूट की घोषणा की है. बोर्ड बैठक में बाकायदा इस पर चर्चा हुई और घोषणा कर दी गई. डीडीए के अध्यक्ष व एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई थी. जिसमें ये निर्णय लिया गया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. यही नहीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं को शुरू करने की भी मंजूरी मिली है. आपको बता दें कि ये फ्लैट्स दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर उपलब्ध होंगे..
इन लोकेशन पर मिलेगा घऱ
जिन योजनाओं को मंजूरी मिली है उनमें नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में है. इन योजनाओं में पीएम-विश्वकर्मा के लाभार्थियों सहित महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, शहीद सैनिकों की विधवाओं, पूर्व सैनिक और पीएम- एसवीएनिधि योजना सहित वीरता पुरस्कार विजेताओं को भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सरकार ने ये फैसला खासकर गरीब लोगों के लिए लिया है. क्योंकि जो मजदूर लोगों के लिए घर बनाता है उसके खुद के सिर पर छत नहीं होती है..