अगर आप वाहन स्वामी हैं और गाड़ी के खर्च और पेट्रोल-डीजल के दिनोंदिन बढ़ते भाव से परेशान हैं तो ये खबर आपको राहत पहुंचा सकती है. क्योंकि मोदी सरकार ने हाल ही में ऐसा ऐलान किया है, जिससे आपकी गाड़ी का खर्च आधे से भी कम रह जाएगा. केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर बड़ी बातें कही हैं. दरअसल, नितिन गडकरी ने अल्टरनेट फ्यूल का जिक्र किया है. गडकरी ने बताया कि कैसे एथेनॉल निकट भविष्य में पेट्रोल-डीजल का विकल्प बन सकता है.
अल्टरनेट फ्यूल पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अल्टरनेट फ्यूल पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता तो है ही, बेहतर भी है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक एनर्जी का विकल्प भी काफी किफायती है, क्योंकि इसका चार्ज केवल 2.80 रुपए प्रति यूनिट है. डीजल की कोस्ट की बात करें तो बस का प्रति किलोमीटर खर्च 115 रुपए है जबकि नॉन एसी इलेक्ट्रिक बस का खर्च प्रति किमी 39 रुपए है. जबकि एसी बस की लागत 41 रुपए प्रति किलोमीटर के आसपास आती है. खर्च की यह कीमत तो सब्सिडी के बाद की है. लेकिन इसकी कुल कोस्ट 61 रुपए प्रति किलोमीटर है. यही नहीं नितिन गडकरी ने अपनी कार का उदाहरण देते हुए बताया कि मेरी कार एथेनॉल से चलती है. अगर तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पेट्रोल की तुलना में एथेनॉल का खर्च केवल 25 रुपए प्रति किलोमीटर आता है.
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ती निर्भरता को कम करने का प्रयास
इसके अलावा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ती निर्भरता को कम करने की तरफ प्रयासरत है. इसके लिए एथेनॉल और हाइड्रोजन कार समेत दूसरे विकल्पों पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत भी पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के बराबर हो जाएगी, जिससे उनकी खरीद में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.