भारत में आई हवा-पानी से चलने वाली कार, टैंक फुल और 600 किमी की यात्रा

नितिन गडकरी ने कहा है कि ये कार पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल है और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाती. उनका कहना है कि कार भारत का फ्यूचर है.

नितिन गडकरी ने कहा है कि ये कार पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल है और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाती. उनका कहना है कि कार भारत का फ्यूचर है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Hydrogen powered Car

Hydrogen powered Car

अब भारतीय सड़कों पर भी जल्द ही हाइड्रोजन कार कुलाचे मारते हुए दिखाई देने वाली है. पहली हाइड्रोजन कार भारत में अपना सफर शुरू कर चुकी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी सवारी भी कर ली है. केंद्रीय मंत्री इस एडवांस कार में सवार होकर संसद पहुंचे थे. इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली ये कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इसको टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  सावधानः आज से बदल गए हैं ये नियम, हाईवे पर गाड़ी निकालने से पहले हो जाएं अपडेट

नितिन गडकरी ने किया ऐलान

इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. ये एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है. नितिन गडकरी ने कहा है कि ये कार पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल है और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाती. उनका कहना है कि कार भारत का फ्यूचर है. पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है, लेकिन हाइड्रोफ्यूल सेल कार से बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं होता. टोयोटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में हाल ही में अपनी हाइड्रोजन कार टोयोटा लॉन्च की है. हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली देश की सबसे पहली कार को नितिन गडकरी नहीं लॉन्च किया था. 

यह खबर भी पढ़ें-  Budget 2024: फ्री में मकान दे रही मोदी सरकार, बजट में किया बड़ा ऐलान

हाइड्रोजन वेस्ट फ्युअल सेल सिस्टम

टोयोटा ने इस कार के लिए हाइड्रोजन वेस्ट फ्युअल सेल सिस्टम विकसित किया है. दरअसल. ये भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो हाइड्रोजन यूज़ कर चलने के लिए जरूरी इलेक्ट्रिसिटी बनाती है. इसके फ्यूल टैंक से हाइड्रोजन की सप्लाई फ्यूल सेल स्टैक को की जाती है. ये कार चारों ओर से हवा में मौजूद ऑक्सीजन को खींचती है. फिर इन दोनों गैसों के केमिकल रिएक्शन से पानी और बिजली जेनेरेट होती है. और इस बिजली का इस्तेमाल कार को चलाने में होता है, जब की पानी साइलेंसर के जरिए बाहर टपकता रहता है.

      
Advertisment