UPI App से QR कोड स्कैन करके ATM से निकाल सकेंगे पैसे, डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत

ATM बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने इस सुविधा के लिए हाल ही में UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (ICCW) सॉल्यूशन को लॉन्च किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
एटीएम (ATM)

एटीएम (ATM)( Photo Credit : NewsNation)

बहुत जल्द आपको एटीएम (ATM) से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की जरूरत नहीं होगी. अब आप क्यूआर कोड (QR Code) को यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए स्कैन करके भी ATM से पैसे निकाल पाएंगे. बता दें कि ATM बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन (NCR Corporation) ने इस सुविधा के लिए हाल ही में UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल (Interoperable Cardless Cash Withdrawal-ICCW) सॉल्यूशन को लॉन्च किया है. सिटी यूनियन बैंक (Citi Union Bank) ने ICCW सॉल्यूशन से बने इस खास एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए एनसीआर कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 1,500 से ज्यादा एटीएम को अपग्रेड किया जा चुका है और कई जगहों पर अपग्रेड करने का काम जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दोपहिया वाहनों पर बच्चों को बैठाने पर भरना पड़ सकता है मोटा चालान, जानिए यह नियम

जानिए नए एटीएम से कैसे निकलेंगे पैसे
बता दें कि यूजर्स को नए ATM से पैसा निकालने के लिए अपने स्मार्टफोन में यूपीआई ऐप जैसे GPay, BHIM, Amazon, Paytm और Phonepe को ओपन करना होगा और उसके बाद ATM की स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहे क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा. स्कैन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कितने रुपये निकालने हैं उसे फोन में डालकर Proceed बटन क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद यूजर से 4 या 6 अंक वाला  UPI PIN मांगा जाएगा और पिन को डालने के बाद कैश ATM से निकल आएगा. इसके जरिए एक बार में सिर्फ 5 हजार रुपये ही एटीएम से निकाला जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: सैनिकों की ढाल बनेगा DRDO का बनाया हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट

कैसे काम करता है UPI
Unified Payments Interface यानि UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. UPI के मोबाइल ऐप के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है. हालांकि यूजर को इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट को यूपीआई के ऐप से लिंक करना जरूरी है. एक यूपीआई ऐप के जरिए कई बैंक अकाउंट को संचालित किया जा सकता है. मौजूदा समय में कई ऐप यूपीआई की सुविधा दे रहे हैं. इन ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्टर करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद यूजर को बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा.

HIGHLIGHTS

  • एनसीआर कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सॉल्यूशन लॉन्च किया  
  • सिटी यूनियन बैंक ने ICCW सॉल्यूशन से बने इस एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए एनसीआर कॉरपोरेशन से समझौता किया
Paytm ATM PhonePe Digital Banking City Union Bank UPI App Gpay Interoperable Cardless Cash Withdrawal QR Codes Scan Scanning QR Code ICCW
      
Advertisment