/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/indian-railways-special-trains-90.jpg)
Indian Railway ( Photo Credit : Social Media)
घुमना हम हर किसी को अच्छा लगता है. लोग इसके लिए प्लान भी करते हैं. लेकिन कई बार सही समय न होने की वजह से अंतिम समय में प्लान केंसिल कर देना पड़ता है. वहीं, विदेश यात्रा हम सब करना चाहता हैं लेकिन पैसे और समय न होने की वजह से ये यात्रा नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे भारत के वो रेलवे स्टेशन जहां से आप भारत से बाहर यानी विदेश की यात्रा कर सकते हैं. ये ऐसे रेलवे स्टेशन है जहां से आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं वो भी कम समय और पैसे में.
भारत एक ऐसा देश है जो विविधताओं और अपने विशाल होने की वजह से पूरी दुनिया में फेमस में है. आप में से कई जानते होंगे की भारत से पाकिस्तान के बीच सीधि ट्रेन चलती है. लेकिन दोनों देशों के बीच राजनैतिक कारणों की वजह से ये ट्रेन फिलहाल बंद है. ये जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये ट्रेन बंद है. इसके अलावा बंधन एक्सप्रेस है जो कोलकाता से बंग्लादेश तक चलती है. ये ट्रेन कोलकाता के चीतपुर स्टेशन से बांग्लादेश के खुलना स्टेशन तक जाती है. इस ट्रेन से आप बंग्लादेश की यात्रा कर सकते है. दूसरी ट्रेन जो पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुडी से ढाका तक जाती है. इस ट्रेन से भी बंग्लादेश की यात्रा करते हैं.
बिहार के मधुबनी जिले से आप नेपाल की यात्रा कर सकते हैं. बिहार के जयनगर स्टेशन से नेपाल के कुर्था जो जनकपुर जाती है इससे आप यात्रा कर सकते हैं. यहां से नेपाल मात्र 4.5 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा आप सिंघाबाद स्टेशन जो बंगाल के मालदा जिले में है. आप यहां से लोकल ट्रेन से आप बांग्लादेश की यात्रा कर सकते हैं. यहां से रोहनपुर स्टेशन होते हुए बांग्लादेश की तक जा सकते हैं. बिहार के अररिया जिले में जोगबनी स्टेशन है जहां से आप बिना की साधन के नेपाल जा सकते हैं. यहां से नेपाल की दूरी कुछ ही मीटर है और आसपास के लोग पैदल ही नेपाल से बिहार आ जाते है. भारत से नेपाल जाने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है लेकिन पहचान पत्र आपके पास होना जरूरी है. इस तरह आप भारत के कई जगह से ट्रेन के जरिए या पैदल ही विदेश जा सकते हैं और आंनद ले सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- भारत के इन रेलवे स्टेशन से विदेश जा सकते हैं
- पाकिस्तान और भारत के बीच ट्रेन बंद है
- बंगाल से आप बांग्लादेश जा सकते हैं