कोटेदारों को CSC के रूप में सक्षम बनाएगी योगी सरकार

सबको राशन, सबको पोषण के सरकार के मंत्र को साकार करने में उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन कोटेदारों को योगी सरकार सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के रूप में और सक्षम बनाने जा रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
cm yogi

CM योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

सबको राशन, सबको पोषण के सरकार के मंत्र को साकार करने में उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन कोटेदारों को योगी सरकार सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के रूप में और सक्षम बनाने जा रही है. इस मंशा को धरातल पर उतारने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार तथा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू का आदान-प्रदान होगा. योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी जिले के कोटेदारों संग संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे.

Advertisment

प्रदेश भर में राशन की 80 हजार के करीब उचित दर की दुकानें हैं. इन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाने से जहां कोटेदारों की आय में वृद्धि होगी तो वहीं आमजन को भी काफी सुविधा मिलेगी. राशन प्राप्त करने के साथ ही लोग राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर लिस्ट से जुड़े कार्य अब कोटेदारों के यहां ही करा सकेंगे. कोटेदार के यहां हर वह सुविधा मिलेगी जो सीएससी पर मिलती है. 

कोटेदारों को सीएससी का दर्जा देने की कार्ययोजना सरकार के सौ दिन के लक्ष्य के अंतर्गत पूरी की गई है. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ गुरुवार को होने वाला एमओयू कोटेदारों के लिए योगी सरकार की तरफ से बड़ा उपहार होगा. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोटेदारों को उनके लाभांश में बढ़ोतरी की भी सौगात दे सकते हैं. अभी तक कोटेदारों को ₹70 प्रति क्विंटल राशन का लाभांश मिलता है इसे बढ़ाकर प्रदेश सरकार ₹90 करने जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • सीएम की मौजूदगी में प्रदेश सरकार और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू गुरुवार को
  • कोटेदारों संग संवाद करेंगे सीएम योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा कार्यक्रम

Source : Deepak Shrivastava

UP CM Yogi Government up Kotedars Kotedars CM Yogi Adityanath CSC
      
Advertisment