भीषण गर्मी में किन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के फटने का रहता है डर? जानें कैसे करें इस्तेमाल

गर्मी के कारण एसी, फ्रिज और इनवर्टर का इस्तेमाल बढ़ चुका है. गर्मियों में गैजेट्स के रखरखाव को लेकर अकसर परेशानी सामना करना पड़ता है. अच्छी मेंटेनेंस न होने की वजह से इसमें कभी भी ब्लास्ट होने की संभावना बनी रहती है. 

गर्मी के कारण एसी, फ्रिज और इनवर्टर का इस्तेमाल बढ़ चुका है. गर्मियों में गैजेट्स के रखरखाव को लेकर अकसर परेशानी सामना करना पड़ता है. अच्छी मेंटेनेंस न होने की वजह से इसमें कभी भी ब्लास्ट होने की संभावना बनी रहती है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
electrical items

electrical items( Photo Credit : social media)

गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. देश के केई क्षेत्रों में तापमान आसमान छू रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर और फ्रिज भी फेल हो रहे हैं. कई जगहों पर इलेक्ट्रिक गैजेट्स के जलने की शिकायतें मिल रही हैं. वहीं धमाके की घटनाएं भी देखी गई हैं. बीते गुरुवार को यानि 30 मई को नोएडा के सेक्टर 100 की एक सोसाएटी में चलता हुआ एयर कंडीशनर फट गया. एसी में धमाके होने के कारण कई फ्लैट में आग लग गई. भीषण गर्मी में लोग सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां हम आपको बताते हैं, कौन-कौन से गैजेट्स को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना  पड़ता था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Exit Polls History: किस देश में सबसे पहले आया ए​ग्जिट पोल, भारत में कब शुरू हुआ चलन? जानें पूरी कहानी 

एयर कंडीशनर में सबसे ज्यादा खतरा 

गर्मी के मौसम में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में एसी के जलने या फटने का खतरा बढ़ जाता है. एयर कंडीशनर में अकसर धमाके होते रहे हैं. यहां पर मेंटेनेंस को लेकर लोगों की उदासीनता देखी गई है. कई सारे उपभोक्ता सालों तक इसकी सर्विस नहीं कराते हैं. इस कारण एयर कं​डीशनर में धमाका हो जाता है. 

लैपटॉप और मोबाइल फोन

लैपटॉप और मोबाइल फोन में बैटरी का उपयोग होता है. इसमें भी टेक्नीकल खराबी होने की संभावना होती है. प्रचंड गर्मी के कारण लैपटॉप और मोबाइल की बैटरी का ओवरहीट होने की शिकायतें मिलती हैं. इस दौरान धमाके भी होते हैं. कई ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसमें मोबाइल फोन यूजर के हाथ में मोबाइल फट गया. 

इनवर्टर और बैटरी

इनवर्टर की बैटरी में धमाके की खबरें आती रहती हैं. हालांकि इसके फटने की संभावना कम रहती है. मगर इनवर्टर की बैटरी में अगर धमाका होता है तो बड़ा नुकसान हो सकता है. इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट मेंटेनेंस न होने के कारण होता है. अकसर वोल्टेज फ्लक्चुएशन की वजह से भी इनवर्टर की बैटरी में धमाका देखा गया है. 

फ्रिज में धमाका 

फ्रिज में धमाके की वजह कंप्रेसर है. इसमें दिक्कत होने के कारण ये फट सकते हैं. वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण  कभी-कभी कंप्रेसर काम नहीं करता है. फ्रिज ठीक से ठंडक नहीं दे पाता है. आपको अपने फ्रिज की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए. इसके साथ ही अगर इसमें कोई दिक्कत है तो इसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए. आपका फ्रिज में कभी भी धमाका हो सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Electric Gadgets Blast inverter Blast Fridge Blast electrical items newsnation article Section
Advertisment