logo-image

नए साल से इन स्मार्ट फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, बदलाव के संकेत

whatsapp update 2024: सोशल मीडिया का सबसे पॅापूलर कोई प्लेटफॅार्म है तो वह है व्हाट्सप. क्योंकि मैसेज के आदान-प्रदान का इससे सुलभ साधन दूसरा कोई नहीं है. लेकिन अब कुछ फोन्स पर व्हाट्सप सेवा बंद होने वाली है.

Updated on: 06 Dec 2023, 03:33 PM

highlights

  • कुछ फोन्स पर पिछले साल भी कर दी गई थी व्हाट्सप सेवा बंद
  • 1st जनवरी से देश में एंड्रॉइड, आईओएस या काईओएस वर्जन मोबाइल की कहानी हो जाएगी खत्म 
  • इन फोन्स में कई आईफोन्स के मॅाडल भी शामिल, कहीं आपका फोन तो नहीं सूची में इंक्लूड

दिल्ली :

whatsapp update 2024: सोशल मीडिया का सबसे पॅापूलर कोई प्लेटफॅार्म है तो वह है व्हाट्सप. क्योंकि मैसेज के आदान-प्रदान का इससे सुलभ साधन दूसरा कोई नहीं है. लेकिन अब कुछ फोन्स पर व्हाट्सप सेवा बंद होने वाली है. सूत्रों का दावा है कि जिन फोन्स पर व्हाटसप बंद होने वाला है, उनमें कई ऐसे फोन हैं जिनका मार्केट में जमकर प्रचलन है. हालांकि कुछ फोन्स पर पिछले साल भी व्हाट्सप सेवा बंद की गई थी. बताया जा रहा है कि इस साल भी नए साल कई वर्जन पर यह शानदार फीचर बंद हो जाएगा. जिसके बाद ये फोन सिर्फ कॅाल करने के लिए ही बचेंगे. आइये जानते हैं क्या है व्हाट्सप बंद करने का पूरा मामला. 

कई फेमस कंपनी भी शामिल
जिन फोन्स में व्हाट्सप सेवा बंद होने वाली है. उनमें एप्पल से लेकर सैमसंग गिलेक्सी सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक 1st जनवरी से देश में एंड्रॉइड, आईओएस या काईओएस वर्जन चलाने वाला मैसेजिंग सॅाफ्टवेयर का उपयोग करने में असमर्थ होगा. यानि ये फोन पूरी तरह से व्हाट्सप रहित हो जाएंगे. एक्सपर्ट के मुताबिक यदि आपके फोन में Android 4.1 का प्रोसेजर  या उच्चतर नहीं है तो आपके सेल फोन पर  WhatsApp सपोर्ट करना बंद कर देगा. साथ ही आईओएस 10 या उसके बाद के वर्जन चलाने वाले एप्पल के यूजर्स व्हाट्सएप का उपयोग कर सकेंगे.

ऐसे समझें 
आपको बता दें कि  Apple वर्तमान में iOS 15 बेच रहा है, जो तीन से चार साल पुराने iPhone के साथ संगत है. वहीं कुछ सैमसंग के पुराने फोन्स भी हैं जो वर्तमान युग के हिसाब से पुराने हो चुके हैं. यानि अब ऐसे फोन सेट वाले यूजर्स व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी इस तरह की खबरें आई थी. एक लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें बताया गया था कि इन फोन्स में व्हाट्सप नहीं चलेगा. इस साल कुछ और फोन्स की लिस्ट जारी हुई है. जिसमें पुराने बंद होने वाले फोन्स भी शामिल हैं. 

इन फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप 

Optimus L3 II, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, LG Enact, Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II , Optimus L2 II and Optimus F3Q, Motorola,Motorola Droid Razr, Xiaomi, Xiaomi HongMi, Mi2a, Mi2s, Redmi Note 4G and HongMi 1s,Huawei,Huawei Ascend D, Quad XL, Ascend D1, Quad XL and Ascend P1 S,Samsung, Samsung Galaxy Trend Lite, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2 and Galaxy Core,एप्पल आईफोन 5, एप्पल आईफोन 5c, Archos 53 Platinum, Grand S Flex ZTE, Quad XL, लेनेवो A82, LG Enact, LG Lucid 2, सैमसंग गैलेक्सी Ace 2, सैमसंग गैलेक्सी Core, एप्पल आईफोन 5, एप्पल आईफोन 5c, LG Optimus F7, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5 II, Optimus L5 II Dual, जानकारी के मुताबिक इसके अलावा भी कुछ मॅा़डल है जिन पर सेवा बंद की जाएगी. हालांकि व्हाट्सप की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा इस तरह की नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि मिड दिसंबर तक आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी. हालांकि उपरोक्त सभी वे फोन्स हैं, जिन पर पिछले साल भी सेवाएं बंद करने की खबर थी.