Advertisment

WhatsApp से बदलें UPI PIN, 5 स्टेप में रीसेट करने का जानें ये आसान तरीका

आप व्हाट्सएप पर फोटो, मैसेज या वीडियो भेजते रहते हैं. इस मैसेंजर प्लेटफॉर्म ने अब रुपये ट्रांसफर करने की भी सुविधा दी है. इस मैसेंजर प्लेटफॉर्म का नाम व्हाट्सएप पेमेंट है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
whatsapp

WhatsApp ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आप व्हाट्सएप पर फोटो, मैसेज या वीडियो भेजते रहते हैं. इस मैसेंजर प्लेटफॉर्म ने अब रुपये ट्रांसफर करने की भी सुविधा दी है. इस मैसेंजर प्लेटफॉर्म का नाम व्हाट्सएप पेमेंट है. व्हाट्सएप यूपीआई (UPI) फीचर से लैस है, जहां आप यूपीआई आईडी के माध्यम से अपने फंड या पैसे ट्रांसफर (fund transfer) कर सकते हैं या मंगाए जा सकते हैं. आप सामने वाले व्यक्ति को फोन कॉन्टेक्ट के साथ चैटिंग करते हुए भी रुपये भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप ने लोगों को मनी ट्रांसफर करने की सुविधा के लिए देश के कई बैंकों से समझौता किया है. इन बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर रिलायंस जियो के जियो पेमेंट बैंक से भी whatsapp payment का करार है. whatsapp से मनी ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, डेबिट कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी. आइये हम आपको बताते हैं कि यूपीआई पिन बदलने या रीसेट करने का तरीका.

whatsapp पर कैसे चेंज करें UPI पिन 

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप खोलें
  • More विकल्प पर क्लिक करें. इसे whatsapp में बनी तीन लाइनों में देखा जा सकता है. इसमें payment option पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना बैंक खाता चुनें, जिसका आपको UPI PIN चेंज करना है.
  • इतना करने के बाद Change UPI PIN पर क्लिक कीजिए.
  • पहले से मौजूद UPI PIN का नंबर डालें और फिर UPI PIN दर्ज कीजिए.
  • अंतिम में नया PIN नंबर कंफर्म कर दें. UPI का काम हो जाएगा. इसके साथ आपका पुराना यूपीआई पिन बदल जाएगा.

whatsapp पर कैसे रीसेट करें यूपीआई पिन 

  • पहले अपने स्मार्टफोन पर whatsapp स्टाट करें.
  • More Option पर क्लिक करें जोकि तीन डॉट में दिखेगा. उसमें payment पर क्लिक करें
  • उस बैंक अकाउंट को अब सलेक्ट करें, जिसका आप UPI PIN भूल चुके हैं और नया PIN रीसेट करना है
  • आगे Forgot यूपीआई पिन पर क्लिक कीजिए.
  • Continue पर अब क्लिक कीजिए. डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक डालिये और एक्सपायरी डेट दर्ज करें.

आपको बता दें कि आपसे कुछ बैंक डेबिट कार्ड का सीवीवी मांग सकते हैं. साल 2018 में whatsapp ने करीब 10 लाख यूजर के साथ पेमेंट फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी. 2 साल बाद यानी 2020 में उसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से अनुमति मिल गई है. NPCI से whatsapp को UPI आधारित पेमेंट सिस्टम चलाने की मंजूरी मिली है.

Source : News Nation Bureau

meta how to reset upi pin on whatsapp WhatsApp Latest Update how to change upi pin WhatsApp payment WhatsApp Latest News NPCI WhatsApp Pay WhatsApp bhim upi
Advertisment
Advertisment
Advertisment