Whats App के नए फीचर से होगा ये फायदा, जल्दी से जान लें Update

Whatsapp Update: वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह नया अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए होगा. बता दें फिलहाल नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस पर की जा रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Whatsapp Update

Whatsapp Update( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Whatsapp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स को लाता रहता है. ताजा जानकारी के अनुसार अब मेटा (Meta) की ये कंपनी बिजनेस सेटिंग्स में एक नए सेक्शन पर काम कर रहा है. इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स ऑर्डर की लिस्ट देख पाएंगे. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के हवाले से यह जानकारी मिली है. नए फीचर के आ जाने से बिजनेस यूजर्स को सुविधा रहेगी कि वे एक ही स्थान पर ऑर्डर देख सकेंगे. साथ ही ऑर्डर को मैनेज करने में आसानी होगी. इस फीचर से यूजर और बिजनेस वाली कंपनी अपना समय और पैसे में बचत कर पाएगी. वॉट्सऐप (WhatsApp) का यह नया अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए होगा. बता दें फिलहाल नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस पर की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Home Loan Default होने पर ऐसे करें पैसों का जुगाड़

नए फीचर के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
इस फीचर के आ जाने से यूजर्स को सुविधा मिलेगी लेकिन अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. क्योंकि कंपनी फीचर पर अभी काम कर रही है. 
वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के अनुसार ”आपके द्वारा स्पेसिफिक ग्राहकों के लिए बनाए गए सभी ऑर्डर इस नए सेक्शन में लिस्टेड होंगे. चैट शेयर एक्शन मेनू खोलकर एक नया ऑर्डर बनाना संभव होगा. इस मेनू में, ऑर्डर (Orders) नामक एक नया ऑप्शन उपलब्ध होगा, जो ऑर्डर टाइटल, मूल्य और मात्रा डालने की अनुमति देगा, लेकिन यह अभी डेवलप किया जा रहा है.”

HIGHLIGHTS

  • वॉट्सऐप के नए फीचर से समय की बचत होगी
  • वेबबीटाइंफो ने इस नए फीचर की जानकारी दी है
whatsapp update news whatsapp updated feature WhatsApp New Feature Whatsapp Update
      
Advertisment