टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन (vodafone) और आइडिया (idea) ने जीयो (jio) को टक्कर देते हुए मार्केट में नया ऑफर लेकर आया है. ग्राहकों के लिए यह ऑफर शानदार है. ग्राहक इस ऑफर (offer) से लुभा भी रहे हैं. ग्राहकों को रोजाना 400 MB एक्सट्रा डेटा (data) मिल रहा है. 399 और 499 रुपये का रिचार्ज (mobile recharge) कराने पर यह ऑफर मिल रहा है. यह एक्सट्रा डेटा (extra data) पहले से मिलने वाले डेटा में जोड़ दिया जा रहा है. 499 रुपये वाले प्लान अभी आइडिया पर दिया जा रहा है. वहीं 399 रुपये का प्लान वोडाफोन पर मिल रहा है. दोनों ऑफर में ग्राहक को 400 MB डेटा एक्सट्रा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - अगर आज रात को आप रेलवे रिजर्वेशन कराने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है
399 रुपये में रोजाना मिल रहा 1.4 जीबी डेटा
वोडाफोन में 399 रुपये का रिचार्ज कराने पर पहले रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता था. अब 1.4 जीबी डाटा मिलेगा. ग्राहकों को 400MB डेटा एक्सट्रा मिल रहा है. वहीं आइडिया के 499 के रिचार्ज पर यह ऑफर लागू होता है. पहले ग्राहक को 499 के रिचार्ज पर 2 जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब 2.4 जीबी डाटा मिल रहा है.
ऐसे करना होगा रिचार्ज
ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपना नंबर मोबाइल एप के माध्यम से रिचार्ज करना होगा. वोडाफोन ग्राहक my vodafone app से रिचार्ज कर सकते हैं. वहीं आइडिया ग्राहक My Idea Recharge पेमेंट ऐप्लिकेशन से रिचार्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - 7th Pay Commission: ‘केंद्रीय कर्मचारियों का 5% तक बढ़ सकता है DA': विशेषज्ञ
बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत सबसे पहले एयरटेल ने की थी. एयरटेल ने अपने 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर 400 MB एक्सट्रा डेटा देना शुरू किया था. 399 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक को रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिल रहा है. वहीं 448 रुपये के रिचार्ज पर अब 1.9 जीबी डेटा मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- वोडोफोन आइडिया दे रहा जियो को टक्कर
- 399 और 499 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा ये खास ऑफर
- रोजाना मिल रहा 400 एमबी एक्सट्रा डेटा