logo-image

देश की हर रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 40 ट्रेन- 18 का होगा निर्माण

दूसरी वंदे मातरम ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ेगी, वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन हुआ आसान

Updated on: 17 Jul 2019, 08:23 PM

highlights

  • 40 वंदे भारत ट्रेन का होगा निर्माण
  • देश के सभी रूटों पर चलेगी ट्रेन -18
  • तीन साल के अंदर होगा ट्रेन का निर्माण

ऩई दिल्ली:

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण अब युद्ध स्तर पर किया जाएगा. तीन साल में हर ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है. दूसरी ट्रेन बनकर तैयार हो गई है. जो दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ेगी. इस ट्रेन से कम समय में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. इसको ट्रेन -18 के रूप में भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें - खुशखबरी! अगस्त से दिल्ली-कटरा 'वंदे भारत एक्सप्रेस' होगी शुरू, कम वक्त में वैष्णव देवी के कर सकेंगे दर्शन

तीसरी ट्रेन का निर्माण बीच में ही रुक गया था. टेंडर में पारदर्शिता नहीं होने के चलते इसका निर्माण बीच में ही रोक दिया गया था. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अब हर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नए टेंडर सिस्टम में वेंडरों को आवेदन करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा. पहली वंदे भारत ट्रेन को केवल 18 महीने में बनाया गया था.


रेलवे का लक्ष्य:

तीन साल में हर रूट पर दौड़ेगी वंदे मातरम ट्रेन

तीन साल में 40 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण

2019-20 में 10 ट्रेन बनेगी

2020-21 में 15 ट्रेन बनेगी

2021-22 में 15 ट्रेन होगी निर्मित