Vande Bharat: अब 9 नए रुट्स पर शुरू होगी वंदेभारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Train: देश के लोगों को कल यानि 24 सितंबर को 9 नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएं. ये ट्रेनें देश के कई मुख्य रूट्स पर चलाई जा रही है. ताकि लोगों को लग्जरी ट्रेन की सव

Vande Bharat Train: देश के लोगों को कल यानि 24 सितंबर को 9 नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएं. ये ट्रेनें देश के कई मुख्य रूट्स पर चलाई जा रही है. ताकि लोगों को लग्जरी ट्रेन की सव

author-image
Sunder Singh
New Update
VANDE BHARAT TRAIN

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Vande Bharat Train: देश के लोगों को कल यानि 24 सितंबर को 9 नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएं. ये ट्रेनें देश के कई मुख्य रूट्स पर चलाई जा रही है. ताकि लोगों को लग्जरी ट्रेन की सवारी करने में विलंब न हो. इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. बस रविवार का इंतजार है. जब पीएम मोदी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आपको बता दें कि इस साल के अंत तक रेलवे ने 75 वंदेभारत एक्सप्रेस चलान का लक्ष्य रखा था. जिसे रेलवे टाइम से पहले ही पूरा करने के लिए प्रयासरत है.... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : National Cinema Day: 13 अक्टूबर को सिर्फ ₹99 में देखें मूवी, देशभर के सिनेप्लेक्स के लिए हुई ऑफर की घोषणा

इन रूट्स पर चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस 
तिरुनेलवेली-चेन्नई रूट पर मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन वंदेभारत एक्सप्रेस संचालित की जाएगी. इसके अलावा ओडिशा को भी दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन 505 किलोमीटर की सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी. यही नहीं हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर कुल 8.5 घंटे में पूरा करेगी. रेलवे ने  सभी वंदेभारत एक्सप्रेस की के शुभारंभी की तैयारी पूर्ण कर ली है. प्रधानमंत्री मोदी सभी  को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे... 

पटना से चलेगी हावड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन  530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी. इसके अलावा एक वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा राजस्थान को भी मिलने वाला है.  यह ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी. इस ट्रेन का अनावरण  भी रविवार को पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे. वहीं कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत को कल ही संचालित किया जाएगा. जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी कल ही संचालित किया जाना निर्धारित किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • 24 सितंबर को पीएम मोदी रांची-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत का करेंगे शुभारंभ
  • रेलवे ने सभी 9 रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों की रूपरेखा की तैयार
  • कई ट्रेनों को वर्चुअली भी हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

Source : News Nation Bureau

Vande Bharat TrainPM Modi Vande Bharat Express Route List Indian Railway new Vande Bharat Express train route Vande Bharat Express
Advertisment