/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/13/vande-78.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Vande Bharat Express: देश में वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक अगस्त तक 75 वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि अगले दो माह में ही लगभग 16 वंदेभारत ट्रैक पर दिखाई देंगी. आपको बता दें कि पहली वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)दिल्ली से काशी चलाई गई थी. जिसके बाद लगातार हर स्टेट में वंदेभारत चलाई जा रही है. यात्रियों को भी इस ट्रेन का सफर काफी पसंद आ जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कई लोग इसे ट्रैक पर चलने वाला हवाईजहाज तक बता रहे हैं. क्योंकि ट्रेन राइट टाइम गणत्व्य पर पहुंच रही है.
3 वंदेभारत हो जाएंगी तैयार
रेलवे के मुताबिक, मार्च तक तीन-तीन वंदेभारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी. वहीं मंबई से 2 वंदेभारत ट्रेन एक साथ रवाना होने के बाद वंदेभारत ट्रेनों की संख्या कुल 10 हो गयी है. बताया जा रहा है कि मार्च तक कुल 16 ट्रेने ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हो जाएंगी. पहली वंदेभारत की अगर बात करें तो नई दिल्ली से शिव की नगरी काशी तक चलाई गई थी. वर्तमान समय में भी 8 वंदे भारत देश में संचालित हैं. जिनमें रोजाना लाखों यात्री सफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: अब इंतजार खत्म, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 2000 रुपए
ये है वंदेभारत की विशेषता
नई वंदेभारत एक्सप्रेस की बात करें तो यह पहली के तुलना में कुछ हल्की है. जो सिर्फ 52 सैकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. साथी ही पूरी ट्रेन वातानुकूलित हैं. यही नहीं इनकी सीट बहुत ही आरामदायक है. इनकी चेयर को 180 डिग्री में घुमाया जा सकता है. जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट है. .यही नहीं ट्रेन कवच तकनीकसे लेस .
HIGHLIGHTS
- अगले दो माह में कुल 16 वंदेभारत एक्सप्रेस होंगी ट्रैक पर
- देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से काशी के बीच चलाई गई