logo-image

वैष्णों देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू कि ये दो ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी दो जोड़ी पॉपुलर ट्रेनों वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस की सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया है.

Updated on: 22 Jul 2021, 05:16 PM

highlights

  • रेलगाड़ी संख्या 22439 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा शुरु
  • रेलगाड़ी संख्या 12050 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा शुरु

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी दो जोड़ी पॉपुलर ट्रेनों की सेवा को आज से ही एक बार फिर शुरू कर दिया है. रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (Vande Bharat Express) और हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) की सेवा को 21 जुलाई को हरी झंडी दिखाई जानी है. बता दें कि, कोरोना के कहर के चलते इन दोनों ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब जैसे जैसे देश में covid 19 की लहर कम हो रही है, गतिविधियां सुचारू होती जा रही हैं. रेलवे (Indian Railway) ने कई ट्रेनों की सेवा बहाल कर दी है और कइयों की करने की योजना है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को अब कितनी मिलेगी पेंशन? जानिए नए नियम

इसी के हिस्से के तौर पर इन ट्रेनों की सर्विस फिर शुरू हुई है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक, रेलगाड़ी संख्या 22439 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा दिनांक 21.07.2021 से अग्रिम सूचना तक बहाल की जाएगी. इसी रूट पर वापसी वाली ट्रेन संख्या 22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा भी 21 जुलाई से ही शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: केंद्र का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी और छुट्टियों में मिलेगा लाभ

इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 12050 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 21.07.2021 से अग्रिम सूचना तक बहाल की जा रही है. वापसी वाली ट्रेन संख्या 12049 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा भी आज से ही शुरू हो रही है.

                                                

इसके अलावा दो और ट्रेन शुरू की जा रही हैं. जिसमें से एक है, रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल जिसकी सेवा दिनांक 21.07.2021 से 29.12.2021 तक रहेगी और दूसरी है, रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसकी सेवा दिनांक 22.07.2021 से 30.12.2021 तक बहाल की जाएगी.