Advertisment

बीएसएनएल (BSNL) के इस पैक को यूज कीजिए, भूल जाएंगे निजी कंपनियों के ऑफर

बीएसएनएल (BSNL) ने अब 698 रुपये का डेटा STV (Special Tarrif Voucher) लॉन्च किया है. 15 नवंबर तक वैलिड इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना सर्कल्स (Telangana Circles) में ही उपलब्ध कराया गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
बीएसएनएल (BSNL) के इस पैक को यूज कीजिए, भूल जाएंगे निजी कंपनियों के ऑफर

बीएसएनएल के इस पैक को यूज कीजिए, भूल जाएंगे निजी कंपनियों के ऑफर( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कुछ नए आकर्षक प्‍लान लांच किए हैं. साथ ही कई पुराने प्लान्स को भी रिवाइज किया गया है. इस समय BSNL के पोर्ट फोलियो में हर रेंज के प्लान मौजूद हैं. इसे बढ़ाते हुए बीएसएनएल (BSNL) ने अब 698 रुपये का डेटा STV (Special Tarrif Voucher) लॉन्च किया है. 15 नवंबर तक वैलिड इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना सर्कल्स (Telangana Circles) में ही उपलब्ध कराया गया है. इस प्‍लान को डेटा यूजर्स को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी-शिवसेना के बीच जद्दोजहद, कांग्रेस को अपने विधायकों को बचाए रखने की चुनौती

180 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में कुल 200 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. खास बात है कि इस प्‍लान में कोई डेली लिमिट नहीं है. बीएसएनएल सब्‍सक्राइबर (BSNL Subscriber) 7 रुपये, 16 रुपये, 56 रुपये, 109 रुपये, 198 रुपये और 1,498 रुपये के एसटीवी से भी रिचार्ज करा सकते हैं. 7 रुपये और 16 रुपये वाले एसटीवी में 1 जीबी और 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है.

14 दिन के लिए 56 रुपये में 1.5 GB, 109 रुपये में 1536 MB डेटा के साथ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनीफिट ऑफर मिल रहा है. 198 रुपये वाले एसटीवी (STV) में 54 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 GB डेली डेटा दिया जा रहा है. वहीं, 1,498 रुपये वाले STV में 365 दिन के लिए कुल 91 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 'कुत्ते की तरह' हुई बगदादी की मौत, IS सरगना ने ऐसा अंत कभी सोचा भी नहीं होगा

बीएसएनएल के 198 रुपये वाले डेटा एसटीवी में रोज 2 जीबी डेटा 54 दिन तक मिलेगा. 187 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान में 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है. दूसरी तरफ 198 रुपये में आने वाले डेटा एसटीवी में कुल 108 जीबी मिलता है. वैलिडिटी के लिए 198 रुपये वाले एसटीवी फायदेमंद है, जबकि 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) मिलेगा.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Data STV BSNL Tariff BSNL
Advertisment
Advertisment
Advertisment