Advertisment

मुफ्त में यूज करें iPhone, जानें क्या है एप्पल का बाय नाउ पे लेटर ऑफर

iphone offer: अगर आप भी आईफोन (iphone)यूज करने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एप्पल आपके लिए नाउ पे लेटर स्कीम लेकर आया है. जिसके तहत आप बिना एक भी रुपया दिये आईफोन अपने घर ला सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
iphon

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

iphone offer: अगर आप भी आईफोन (iphone)यूज करने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एप्पल आपके लिए नाउ पे लेटर स्कीम लेकर आया है. जिसके तहत आप बिना एक भी रुपया दिये आईफोन अपने घर ला सकते हैं. यही नहीं आपको इसकी पहली किस्त पूरे 45 दिन बाद देनी होगी. यानि एप्पल (Apple) आईफोन यूजर्स को लोन स्कीम दे रहा है. जिसमें आपको आसान चार किस्तों में पेमेंट करना होगा. वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जेज के. आइये जानते हैं स्कीम की पूरी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे पुराने वाहन, सिर्फ 22 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगे दाम

आसान किस्तों में करें पेमेंट
दरअसल, हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास आईफोन हो. लेकिन आईफोन की कीमत एक मिडिल क्लास नागरिक से ज्यादा है. इसलिए मन की बात मन में ही दबकर रह जाती है. इसी समस्या के समाधान के लिए एप्पल ने नाउ पे लेटर ऑफर शुरू किया है. जिसके तहत कोई भी बिना पैसे दिये अपने घर आईफोन ला सकता है. यही नहीं उसे पहली किस्त भी पूरे 45 दिन बाद देनी है. आपको बता दें कि एप्पल ने इस पैसे पर कोई ब्याज या अन्य चार्जेज भी नहीं लगाए हैं. ताकि आईफोन प्रेमी आसानी से स्कीम का लाभ ले सकें. 

क्या है बाय नाउ पे लेटर स्कीम?
एप्पल की ये नई स्कीम ऐसे यूजर्स के लिए हैं जिनकी कम सैलरी होती है. उनके लिए आईफोन खरीदना एक सपने जैसा होता है. यानि एप्पल यूजर्स को एक लोन ऑफर दे रहा है. जिसमें ग्राहक 82,271 रुपए तक लोन ले सकते हैं. साथ ही इस रकम को वे आसान चार किस्तों में बिना किसी अन्य चार्ज के लौटा भी सकते हैं. उदाहरण के लिए आपने 60,000 रुपए का आईफोन लिया तो आप बिना पैसे दिये अपने घर आ जाते हैं.  इसके बाद आप 45 दिनों तक फ्री में आईफोन यूज कर सकते हैं. ग्राहक को पहली किस्त पूरे 45 दिन बाद देनी है.  साथ ही 60000 रुपए 15-15 हजार  रुपए चार किस्तों में आसानी से लौटाए जा सकते हैं. 

इन शर्तों का करना होगा पालन 
आपको बता दें कि नाउ पे लेटर स्कीम का लाभ वे ही ग्राहक ले  सकते हैं जिनका क्रे़डिट स्कोर अच्छा होगा. एप्पल बिना सिबिल स्कोर चैक किये आपको स्कीम के पात्र नहीं मानेंगा. इसलिए वे ही ग्राहक आवेदन करें. जिनका सिबिल स्कोर ठीक-ठाक है. अन्यथा आपको आईफोन नहीं मिलेगा.

HIGHLIGHTS

  • बिना पैसे दिये घर ले जा सकते हैं आईफोन, 45 दिन तक फ्री में करें यूज 
  • 45 दिन बाद आसान किस्तों में चुकाएं पैसा,  82,271 रुपए तक का आईफोन मिलेगा फ्री 

Source : News Nation Bureau

apple News in Hindi apple buy now pay later iphone loan offer iPhone apple apple loan offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment