UPI In Simple Phone: अब 500 रुपए वाले फोन में भी चलेगा UPI, बस करना होगा यह काम

UPI Without Internet: डिजिटलाइजेशन ने इस दौर में हर काम को आसान कर दिया है. कुछ समय पहले जहां पैसे जमा करने से लेकर निकालने तक के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UPI in simple phone

UPI in simple phone( Photo Credit : फाइल पिक)

UPI Without Internet: डिजिटलाइजेशन ने इस दौर में हर काम को आसान कर दिया है. कुछ समय पहले जहां पैसे जमा करने से लेकर निकालने तक के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ता था, वहीं अब आप अपने घर बैठे ही एक क्लिक पर किसी को भी पैसे भेज सकते हो और किसी से पैसा मंगा भी सकते हो. इसके लिए आपको केवल एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूर होगी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इंटरनेट न होने या फिर फीचर फोन होने पर भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. 

Advertisment

यूपीआई का न्यू वर्जन UPI 123Pay पेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई का न्यू वर्जन UPI 123Pay पेश किया था. UPI 123Pay की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके माध्यम से अब वो लोग भी आसानी के साथ पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. मतलब कोई फीचर फोन है. केन्द्रीय बैंक के अनुसार फीचर फोन धारक इन चार आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसान के साथ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 

क्या हैं चार सिंपल स्टेप्स

  • मिस्ड कॉल (Missed call)
  • प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट (Proximity Sound-Based Payments)
  • इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (Interactive Voice Response- IVR)
  • ऐप बेस्ड पेमेंट (App-Based Functionality)

Whatsapp Metro Ticket: यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं, अब व्हाट्सएप पर मिलेगा टिकट

बिना इंटरेनट के कैसे करें ट्राजेक्शन-

  • इसके लिए  IVR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 पर फोन करें
  • अब बैंक के नाम का चुनाव करें
  • अब यूजर को  UPI आईडी (mobile.voice@psp) मिलेगी
  • UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालें और ओटीपी का इस्तेमाल करें
  • ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई नंबर बनाएं
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
  • ट्रांजेक्शन के लिए IVR नंबर पर कॉल करें
  • अब यूजर की स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे
  • यूपीआई पिन के जरिए निर्देशों का पालन करते हुए भुगतान करें

upi fraud UPI in simple phone UPI Payments Frauds Google Play UPI Autopay Whatsapp UPI UPI UPI App UPI Without Internet upi money transfer to wrong account UPI Transaction Made New Record UPI Activation Deceptive UPI handles
      
Advertisment