UP Scholarship : इस साल इन छात्रों को नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप? जानें क्या है कारण

UP Scholarship : यूपी सरकार की ओर से हर साल करीब 40 लाख छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है. यह राशि स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्रवृत्ति से चूक सकते हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
money

UP Scholarship( Photo Credit : फाइल फोटो)

UP Scholarship : यूपी सरकार की ओर से हर साल करीब 40 लाख छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है. यह राशि स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्रवृत्ति से चूक सकते हैं. इसलिए इस वर्ष अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के स्टूडेंस स्कॉलरशिप से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि डाटा संशोधन के लिए सामाज कल्याण विभाग की ओर से 14 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. सामाज कल्याण विभाग ने इस तारीख तक विद्यार्थियों को परिणाम देने को कहा है.

Advertisment

कोरोना महामारी की वजह से जिस तरह से स्कूल-कॉलेज बंद हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि 14 फरवरी 2022 तक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी नहीं पाएगा. इस वजह से छात्रों की छात्रवृत्ति फंस सकती है. विभाग ने यह भी अनिवार्य किया है कि जिस कक्षा के लिए छात्र आवेदन कर रहे हैं उसका रिजल्ट वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले उन्हें हर हाल में देने होंगे. 

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के उन छात्रों को स्कॉलशिप देता है, जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होती है. दसवीं और इसके ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं. इसके बाद इसे संबंधित संस्था अग्रसारित करती है. जिन छात्रों के डाटा में विभाग को त्रुटि नजर आती है, उसे फिर से संस्थान को संशोधन के लिए रिटर्न भेज दिया जाता है, संशोधन के बाद फिर से संस्थान इसे विभाग को भेज देता है.

Source : News Nation Bureau

UP Scholarship Scheme 2021 UP Scholarship News Yogi Government UP scholarship big news UP Scholarship up latest news UP scholarship 2022 yogi government When will UP scholarship 2022 UP Assembly Elections Yogi government gift up government transfers money
      
Advertisment