UP Roadways Bus Fare: यात्रियों के लिए बड़ा झटका, जानें अब रोडवेज बसों में कितना लगेगा किराया

UP Roadways Bus Fare : उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों के किराये में आज भारी इजाफा कर दिया गया है. अब लोगों को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा.

UP Roadways Bus Fare : उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों के किराये में आज भारी इजाफा कर दिया गया है. अब लोगों को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
UP Roadways Bus Fare

UP Roadways Bus Fare( Photo Credit : File Photo)

UP Roadways Bus Fare : उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों के किराये में आज भारी इजाफा कर दिया गया है. अब लोगों को रोडवेज बसों में सफर करने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. बसों के भाड़े (UP Roadways Bus Fare) में हुई बढ़ोतरी से आम लोगों के साथ रोडवेज के कर्मचारी भी परेशान हैं. आम जनता का कहना है कि सरकार ने उन्हें बड़ा झटका दिया है. अगर वह पांच से 10 प्रतिशत किराये में बढ़ोती करते तो वह इसे वहन कर लेते, लेकिन एकाएक 25 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने से उन्हें अब रोडवेज बसों में यात्रा करने से पहले सोचना पड़ेगा. (UP Roadways Bus Fare)

Advertisment

बस कंडक्टर और ड्राइवरों का कहना है कि बढ़े भाड़े की वजह से उन्हें सुबह से सवारियों के साथ किचकिच का सामना करना पड़ रहा है और जब वह बढ़ा हुआ भाड़ा लोगों को बता रहे हैं तो लोग बसों में बैठने की जगह उतर जा रहे हैं. रोडवेज के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अगर भाड़ा (UP Roadways Bus Fare) बढ़ा रही है तो उसे रोडवेज की सुविधाओं को भी बढ़ा चाहिए. 

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट की जज बनीं विक्टोरिया गौरी, याचिका रद्द कर SC ने कहा- दखल नहीं देंगे

गोरखपुर से चलने वाली अधिकतर एसी बसों में ना तो पंखे चलते हैं और ना ही एसी चलती हैं. बसों में ईंटों से बैलेंस बनाकर कुर्सियां रखी गई हैं. पूरी बसें जर्जर हो गई हैं, लेकिन यात्री की सुविधाएं नहीं बढ़ीं, सरकार सिर्फ भाड़ा बढ़ा रही है जो कि किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है और सरकार को अपने फैसले (UP Roadways Bus Fare) को वापस लेना चाहिए. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण (UPSRTC) ने रोडवेज बसों का भाड़ा प्रति किलोमीटर की दर से 25 पैसे बढ़ा दिया है. पूरे यूपी में रात 12 बजे से ही किराये की नई दर लागू हो गई है. 

UP Roadways uttar pradesh roadways up roadways bus fare hike up roadways bus UP Roadways Bus Fare Yogi Government UP News roadways bus fare hike in fares of up roadways buses Fare of roadways buses
Advertisment