logo-image

UP Crime: लूट के बाद युवती से गैंग रेप, 3 आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

Gang Rape in kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से घिनौने क्राइम की खबर सामने आ रही है. जहां एक युवती के साथ चार युवकों ने पहले लूट की उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया. पीडिता के चिकित्सीय परीक्षण के बाद चारों के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर

Updated on: 22 Sep 2023, 02:12 PM

highlights

  • गैंग रेप का एक आरोपी फरार, पुलिस की ताबड़तौड दबिश जारी
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर की घटना, पीडिता के 164 के बयान कराए गए दर्ज़
  • आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में हुआ केस दर्ज, जेल भेजने की तैयारी

नई दिल्ली :

Gang Rape in kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से घिनौने क्राइम की खबर सामने आ रही है. जहां एक युवती के साथ चार युवकों ने पहले लूट की उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया. पीडिता के चिकित्सीय परीक्षण के बाद चारों के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि अभी एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता के 164 के बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिये गय़े हैं. सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है... 

यह भी पढ़ें : Canada-India Issue: अब घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखने लगा तनाव का असर, भारतीय कंपनीज में लगे हैं पैसे

वर्कआउट हुई घटना
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना का खुलासा किया. सेन थाना क्षेत्र से लूट की घटना प्राप्त हुई थी. लेकिन जब पीडिता ने थाने आकर आपबीती बताई तो मामला दूसरा निकला. जिसके बाद पीडिता के 164 के बयान दर्ज कराए गए, साथ ही अभियोग में धारा 376डी की बढ़ोत्तरी की गई. वारदात में चार लोगों के शामिल होने की सूचना दी थी. जिसके आधार पर थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

50 हजार का दिया ईनाम 
रेप की घटना संलिप्त चारों आरोपी क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं.  अभी तक इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.फ़िलहाल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी लूटपाट के इरादे से दोनों के पीछे गए थे, लेकिन सुनसान जगह देखकर रेप की घटना को भी पारित किया. पुलिस कमिश्नर लखनऊ की और से केस को वर्कआउट करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया गया है. साथ ही चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है.