UP के 16 लाख कर्मचारियों की आई मौज, सरकार ने की ये बड़ी प्लानिंग

Dearness Allowance Hike: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी सरकारी डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
aco

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Dearness Allowance Hike: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी सरकारी डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (dearness allowance) का नकद भुगतान करने की प्लानिंग कर रही है. यही नहीं डीए को बढ़ाने की घोषणा सरकार करने जा रही है. आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों (government employees) को 31 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है. अब इसे तीन प्रतिशत और बढ़ा दिया गया है जो कि 34 प्रतिशत हो गया है. जानकारी के मुताबिक सैलरी के हिसाब सभी कर्मचारियों के खाते में बढ़े हुए डीए का भुगतान किया जाना तय हुआ है. हालाकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नही हो सकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Paytm ग्राहकों को बड़ा झटका, अब रिचार्ज पर होगी यूजर्स की जेब ढीली

आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार प्रदेश के करीब 16 लाख कर्माचारियों को तीन प्रतिशत बढ़े दर से डीए देने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से कर्मियों को तीन प्रतिशत बढ़े दर से डीए मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही करीब 16 लाख कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ते (डीए) का नकद भुगतान होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि अभी तक सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने का मसौदा तैयार कर लिया गया है. कर्मचारियों को बढ़ी दर से डीए देने के बारे में वित्त विभाग फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री की मुहर लगते ही खातों मे पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

ये है कैल्कुलेशन
आपको बता दें कि साल में दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है. पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक होता है. यह कंज्यूमर महंगाई यानी ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer price Index) पर निर्भर करता है. अगर इसमें इजाफा हुआ तो डीए का भी बढ़ना तय होता है. पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी जुलाई में होने की संभावना है. अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, जबकी मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था. फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath government 4 Years of Yogi Adityanath Government UP Government Employees DA To Government Employees Yogi Adityanath Government 20 Yogi Adityanath Government
      
Advertisment