/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/07/twitter-80.jpg)
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक नया फीचर लाया है. इस फीचर के जरिए ट्विटर यूजर्स अब रीट्वीट्स में फोटो, वीडियो और जीआईएफ को डाल सकते हैं. यह फीचर आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों पर मिलेगा. इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर सॉपर्ट ने ट्विट करके कहा है कि किसी भी कमेंट को रिट्वीट करके अपनी बात रखना आसान हो जाता है, अगर आप इसमें मीडिया भी जोड़ ले तो? आज से शुरू इस फीचर के तहत आप रीट्वीट में फोटोज, एक जीआईएफ या एक वीडियो भी ऐड कर सकेंगे'
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अनुपम खेर ने कहा- सच बोलना हमने मोदी जी से सीखा है
ट्विटर ने इस फीचर में ऑरिजनल ट्वीट के साइज को थोड़ा छोटा कर दिया है और रीट्वीट करने वाले यूजर्स की मीडिया को पूरी जगह दी गई है. हालांकि डेस्कटॉप पर अभी यह फीचर नहीं मिल पाएगा. बता दें कि दुनिया भर में ट्विटर के 32.6 करोड़ यूजर्स हैं।
HIGHLIGHTS
- ट्विटर ने लाया नया फीचर
- रिट्वीट्स पर एड कर सकते हैं फोटो, वीडियो
- ऑरिजनल ट्वीट के साइज को थोड़ा छोटा कर दिया
Source : News Nation Bureau