Twitter new feature : अब ट्वीट के जरिए होगी कमाई, Twitter लाया जबरदस्त फीचर, ऐसे होगा पेमेंट

Twitter new feature : जानिए ये फीचर कैसे काम करता है और इससे आपके लिए क्या फायदा होने वाला है

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Twitter new feature

Twitter new feature ( Photo Credit : Twitter)

Twitter new feature : अब आप ट्विटर से भी कमाई कर सकते हैं. दरअसल ट्विटर (Twitter) एक ऐसा फीचर आपके लिए लाया है, जिसके जरिये आप घर बैठे पैसा बना सकते हैं. और उस फीचर का नाम है 'टिपिंग' (Tiping). अभी फ़िलहाल ये एंड्राइड पर ही आपको मिलेगा. IOS के लिए ट्विटर बाद में अपडेट सेंड करेगा. आपको आसान भाषा में बताते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है और इससे आपके लिए क्या फायदा होने वाला है. टिपिंग से अब आप अपने मनपसंद कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा सेंड कर सकते हैं. अभी ये टिप फीचर जर्नलिस्ट, कंटेंट क्रिएटर्स के साथ NPO's के लिए काम करेगा. साथ ही इस फीचर को केवल 18 साल से ऊपर के यूजर ही यूज़ कर सकते हैं.  तो ऐसे में अगर आप भी जर्नलिस्ट, कंटेंट क्रिएटर्स के साथ NPO's के साथ जुड़े हैं तो Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट को अपने प्रोफाइल के साथ जोड़ सकते हैं. जिससे होगा ये कि अगर कोई आपको टिप देता है तो उसका सारा पैसा आपके अकाउंट में आ जायगा. अकाउंट एड करने के बाद टिप फीचर का आइकॉन आपके प्रोफाइल में शो होने लगेगा. केवल करेंसी में ही नहीं, इस फीचर के जरिए टिप को बिटकॉइन में भी भेजा जा सकता है.  

Advertisment

यानी ये कि अब अपने एक ट्वीट से पैसा कमाने का मौका ट्विटर की तरफ से दिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में ये फीचर सभी के लिए खोल दिया जाएगा. इस टिप जार के बारे में ट्विटर ने मई में बताया था. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि ट्विटर पर अब फुल-साइज इमेज शो होगी.

HIGHLIGHTS

  • पैसा कमाने का मौका ट्विटर की तरफ से दिया जा रहा है
  • इस फीचर को 18 साल से ऊपर के यूजर ही यूज़ कर सकते हैं

Source : Business Desk

Twitter feature twitter new feature twitter Twitter Android Twitter iOS Twitter Tip Jar
      
Advertisment