/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/09/train-late-86.jpg)
trains late due to fog( Photo Credit : @ani)
पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. इसके साथ घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. इस कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है. दिल्ली और कई इलाकों में ठंड ज्यादा पड़ने के कारण यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान रेल और हवाई यात्रा पर असर पड़ा है. हर रोज कई फ्लाइटें कैंसल हो रही हैं. इस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के अनुसार, नौ जनवरी को चलने वालीं 267 ट्रेनें रद्द हुई हैं.
A total of 267 trains were cancelled today due to fog and other conditions. Till 11 am, a total of 170 trains were running late and out of 170 trains, 91 trains (54%) were running late due to weather conditions: Railways pic.twitter.com/8NzQAokKbS
— ANI (@ANI) January 9, 2023
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कोहरे और अन्य परिस्थितियों की वजह से आज कुल 267 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं. सुबह 11 बजे तक कुल 170 ट्रेनें देरी चल रही थीं. वहीं कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि करीब 15 फ्लाइट में देरी हुई है.
29 trains running late in the Northern Railway region due to fog. pic.twitter.com/x7j8dyVvN7
— ANI (@ANI) January 9, 2023
शारजाह से दिल्ली आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन फ्लाइट का मार्ग परिवर्तन कर जयपुर किया गया है. इसके अलावा दिल्ली से रवाना होने वाली घरेलू 118 उड़ानें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण पंजाब में घना कोहरा देखने को मिला. यहां पर विजिबिलिटी सबसे कम देखने को मिलीं
Source : News Nation Bureau