Advertisment

Train Late News: कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, देरी से चल रही ये 26 ट्रेन

Delhi Train News: दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन दिनों शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप है. जिसके चलते आम-जन जीवन अस्त व्यस्त है.

author-image
Sunder Singh
New Update
fog train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Delhi Train News: दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन दिनों शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप है. जिसके चलते आम-जन जीवन अस्त व्यस्त है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान रेल यात्रियों को होता है. दिल्ली की बात करें तो घने कोहरे के चलते 26 ट्रेनें लेट चल रही है. आईआरसीटीसी ने लेट ट्रेनों की सूची जारी की है. जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनें को 8-8 घंटे तक की देरी से चल रही है.  इसलिए अपनी ट्रेन का स्टेटस देखकर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा फंस सकते हैं... क्योंकि अभी लगभग 15 दिन से ज्यादा ट्रेनों की लेट लतीफी चलती रहेगी. क्योंकि दिल्ली में तो कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार है. 

कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें आज फिर हुई लेट

1. 20171 भोपाल-निजामुद्दीन

2. 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन

3. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

4. 12001 रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली

5. 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो

6. 12259 चेन्नई-नई दिल्ली

7. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स

8. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति

9. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स

10. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स

11. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस

12. 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स

13. 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 

14. 12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 

15. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली

16. 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस

17. 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स

18. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी

19. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली

20. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली

21. 12155 रानीकमलापति-निजामुद्दीन

22. 15707 कटिहार-अमृतसरएक्स

23. 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्स

24. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स

25. 14624 फिरोजपुर-सी

26. 12413 अजमेर-कटरा एक्स

क्या कहता है रेल प्रशासन

रेलवे बोर्ड ने स्वयं ट्वीट कर यात्रियों को सूचित किया है कि सर्दी व घने कोहरे की वजह से ट्रेनें 8 से 10 घंटे तक लेट हैं. इसलिए  बिना सूची देखें घर से बाहर न निकलें. रेलवे ने बताया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कुछ दिनों से लगातार जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह है. नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर  का कहर अभी जारी रहेगा. लगभग 15 दिन कोहरा व कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. आसपास के इलाकों में शीतलहर और कहरे का प्रकोप जारी रहेगा. अगर ऐसा हुआ तो यात्रियों को ट्रेन लेट का भी सामना करना पड़ेगा.

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने जारी की दिल्ली से देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची
  • यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस देखकर ही बनाएं निकलने का प्लान
  • कई ट्रेनों के कैंसिल होने की भी सूचना, देखें लेट ट्रेनों की लिस्ट

Source : News Nation Bureau

Delhi Train Late News NCR News Indian railway News IRCTC News Update Latest IRCTC News IRCTC News northern railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment