Train Cancelled Today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें आज स्टेशन नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन!

Train Cancelled today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... आज आपकी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी. ऐसा सुनकर अगर आप चौंक रहे हैं तो कन्फ्यूज मत होइए. क्योंकि यह कोई रेलवे का अनाउंसमेंट नहीं है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Train Cancelled today

Train Cancelled today( Photo Credit : फाइल पिक)

Train Cancelled today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... आज आपकी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी. ऐसा सुनकर अगर आप चौंक रहे हैं तो कन्फ्यूज मत होइए. क्योंकि यह कोई रेलवे का अनाउंसमेंट नहीं है. लेकिन आपको सजग होने की जरूरत जरूर है.  हो सकता है कि आपकी ट्रेन आज रेलवे स्टेशन पहुंचे ही ना. ऐसे में अगर आपने ट्रेन से कहीं बाहर जाने की योजना बना रखी है तो संभल जाइए. क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज 362 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जबकि कइयों के रूट और टाइमिंग में बदलाव किया गया है.  ऐसे में उचित होगा कि आप घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन के करंट स्टेटस को जान लें.  कहीं ऐसा न हो कि आप तो स्टेशन पहुंच जाएं लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे और ऐसे में आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े.

Advertisment

362 में से 335 ट्रेनों को पूरी तरह के कैंसिल (Train Cancelled today )

दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 2 फरवरी को 362 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 362 में से 335 ट्रेनों को पूरी तरह के कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 32 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 11 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और 13 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे कोहरा, खराब मौसम और पटरियों के मरम्मतीकरण जैसे कारणों को बताया है. 

रद्द होने वाली ट्रेनों में ये हैं शामिल

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन 
1 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला
2 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर
3 01606 ज्‍वालामुखी रोड – पठानकोट
4 04139 कुरुक्षेत्र जंक्शन – अंबाला कैंट
5 04304 दिल्ली – बरेली
6 04424 जींद जंक्शन – दिल्ली
7 05156   गोरखपुर – छपरा
8 12034 नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल
9 12171 लोकमान्यतिलक – हरिद्वार
10 12241  चंडीगढ़ – अमृतसर
11 12325 कोलकाता टर्मिनल – नंगल बांध
12 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल
13 12367 विक्रमशिला एक्‍सप्रेस भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल
14 2370  कुम्भ एक्‍सप्रेस देहरादून – हावड़ा
15 12572  हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर
16 2584  डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ
17 12873 झारखंड एक्‍सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल
18  14004 नई दिल्ली – मालदा टाउन
19 14006  लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी
20 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम
21 15128 नई दिल्ली – बनारस

Source : News Nation Bureau

which Train Cancel Today Train Cancelled Today Todays Train Cancelled List IRCTC Cancelled Train H Todays Trains Cancelled indian railway train cancel Cancelled Train Today train cancelled today big news today cancelled train list raipur train cancel news
      
Advertisment