Train Cancelled Today (Photo Credit: फाइल पिक)
New Delhi:
Train Cancelled today : कोहरे की मार एक बार फिर रेलवे पर पड़ी है. यही वजह है कि रेलवे ने खराम मौसम, कोहरा और मेंटेनेंस कार्यों का हवाला देते हुए आज यानी 20 दिसंबर को 291 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रा पर निकलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं. आपको बता दें कि देश के कई इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है. यही वजह है कि ठंड और कोहरे का प्रभाव लोगों को रोजमर्रा के जीवन के साथ ही यातायात पर भी पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है.
यात्री जरूर चेक कर लें ट्रेन का स्टेटस
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 291 में 260 ट्रेनों को पूर्ण रूप के कैंसिल कर दिया है, जबकि 31 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल रखा गया है. इसके साथ ही 21 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 11 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. लिहाजा आज ट्रेनों को संचालन में बड़ा फेरबदल नजर आ सकता है. गाड़ियां अपने निर्धारित समय और रूट पर नहीं चलेंगी. इसलिए यात्रियों को एक बार अपनी ट्रेन का करंट स्टेटर जरूर चेक कर लेना जाहिए. बताया जा रहा कि आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस
आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.
रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों में-