logo-image

कोहरे ने थामी ट्रैफिक की रफ्तार, आज 189 ट्रेन हुईं कैंसिल और कई के रूट बदले

Train Cancelled today: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में खून जमा देनी वाली कड़कड़ाती सर्दी के बीच घने कोहरे ने ट्रेफिक की रफ्तार थाम दी है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है

Updated on: 27 Dec 2022, 04:31 PM

New Delhi:

Train Cancelled today: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में खून जमा देनी वाली कड़कड़ाती सर्दी के बीच घने कोहरे ने ट्रैफिक की रफ्तार थाम दी है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस क्रम में भारतीय रेलवे ने आज यानी मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए 289 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. हालांकि रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ट्रेनों की टाइमिंग में होने वाले परिवर्तन की हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. 

289 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया

जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने सुबह 10 बजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी कि 289 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे रेलवे ने कोई कारण नहीं बताया है. लेकिन माना जा रहा है कि कोहरा यानी खराब मौसम, पटरियों का मरम्मतीकरण कार्य समेत दूसरे कारणों की वजह से ऐसा किया गया है. जानकारी के अनुसार 15 से ज्यादा ट्रेनों का समय चेंज किया गया है और एक दर्जन से अधिक के रूट बदले गए हैं. 

क्रम संख्या ट्रेन नंबर ट्रेन

कितना लेट

1 12229 लखनऊ-नई द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस 3 घंटे की देरी
2 02569 दरभंगा-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल 3 घंटे की देरी
3 12801 पुरी-नई द‍िल्‍ली पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस 2.45 घंटे की देरी
4 14207 प्रतापगढ़-ल्‍ली जंक्‍शन पद्मावत 3 घंटे की देरी
5 12557 मुज्‍जफरपुर-आनंद व‍िहार 2 घंटे की देरी
6 12429 लखनऊ-नई द‍िल्‍ली मेल 2 घंटे की देरी
7 12391 राजगीर-नई द‍िल्‍ली श्रमजीवी 3.15 घंटे की देरी
8 02563 बरौनी-नई द‍िल्‍ली स्‍पेशल 2 घंटे की देरी
9 15658 कामाख्‍या-द‍िल्‍ली ब्रह्मपुत्र 3 घंटे की देरी
10 20805 विशाखापट्टनम-न‍िजामुद्दीन 2 घंटे की देरी
11 22181 जबलपुर-न‍िजामुद्दीन 3 घंटे की देरी
12 12615 चेन्‍नई-नई द‍िल्‍ली 2 घंटे की देरी
13 12721 हैदराबाद-न‍िजामुद्दीन 2.30 घंटे की देरी
14 14205 अयोध्‍या कैंट--द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस 4 घंटे की देरी
15 14554 दौलतपुर चौक-द‍िल्‍ली एक्‍सप्रेस 2 घंटे की देरी


ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस 

आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.