Train Cancelled today : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज कैंसिल हुईं 268 ट्रेनें और कई के बदले रूट

 Train Cancelled today:भारतीय रेलवे ने आज यानी 31 दिसंबर को 268 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल

 Train Cancelled today:भारतीय रेलवे ने आज यानी 31 दिसंबर को 268 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled today

Train Cancelled today( Photo Credit : News Nation)

Train Cancelled today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... आज आपकी ट्रेन स्टेशन पर नहीं पहुंच रही है इसलिए गाड़ी का इंतजार न करें. ये कोई रेलवे का अनाउंसमेंट नहीं है, बल्कि हम आपको ये बताना चाहते हैं कि नववर्ष के एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 268 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अच्छा यह होगा कि आप घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो स्टेशन पहुंच जाएं लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे और ऐसे में आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े.

Advertisment

 Train Cancelled today 

दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 31 दिसंबर को 268 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 268 में से 239 ट्रेनों को पूरी तरह के कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा  23 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और 6 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे कोहरा, खराब मौसम और पटरियों के मरम्मतीकरण जैसे कारणों को बताया है. 

ये ट्रेनें हुई रद्द

क्रम संख्याट्रेन संख्याट्रेन का नाम
1 01605 पठानकोट – जोगिंदर नगर
2 01620 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली
304030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला
4 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर
504042फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला
604319स्पेशल लखनऊ – शाहजहाँपुर
704383प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन
804384 जौनपुर जंक्शन- प्रयागराज संगम
904424जींद-दिल्ली एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं
1012241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन
1101634श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली
1212034शताब्दी नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल
132357दुर्गियाना एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल – अमृतसर जंक्शन
1414006लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी
1514217ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़

ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस (  Train Cancelled today )

आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइटhttps://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

train status pnr Train Enquiry irctc train enquiry live train status with platform number train running status live train running status train status live train status train running status live map how to check train status online irctc live train status
Advertisment