Indian Railway: नए साल पर रेलवे ने दिया बड़ा झटका, खबर सुनकर यात्रियों में बढ़ी बेचैनी

 Train Cancelled today:  नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 221 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को टाइमिंग बदल दी है और कइयों को रूट बदल दिए हैं

 Train Cancelled today:  नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 221 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को टाइमिंग बदल दी है और कइयों को रूट बदल दिए हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railway

Indian Railways( Photo Credit : फाइल पिक)

 Train Cancelled today:  नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 221 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को टाइमिंग बदल दी है और कइयों को रूट बदल दिए हैं. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. यूं तो रेलवे ने इस कदम के पीछे कोई सटीक कारण तो नहीं बताया है, लेकिन खराब मौसम, पटरियों के मेंटेनेंस और दूसरे कारणों को ट्रेन कैंसिलेशन के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. 

Advertisment

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट पर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपलोड़ कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार आज 192 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है, जबकि 29 ट्रेनों को आशिक रूप से रद्द रखा गया है. इसके साथ ही 12 गाड़ियों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और 4 ट्रेनों का रूट बदला गया है. 

ये खबर भी पढे़ं-  LPG cylinder Price: एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोतरी, अब इस भाव मिलेगा सिलेंडर

(  Train Cancelled today ) ये ट्रेनें हुई रद्द

क्रम संख्याट्रेन संख्याट्रेन का नाम
1 01371अमरावती – वर्धा
201626भटिंडा – धुरी
302517कोलकाता टर्मिनल – गुवाहाटी
404403दिल्ली- सहारनपुर
504909दिल्ली – पानीपत
605035सीवान जंक्शन – गोरखपुर
705155छपरा- गोरखपुर
805156गोरखपुर – छपरा
912505नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल
1012506पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या
1112524नई दिल्ली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी
1212571हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल
1312583डबल डेकर एसी लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल
1412584डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ
1514004एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन
1614006लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी
1701620एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली

ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस (  Train Cancelled today )

आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Train cancelled train cancelled today big news train cancelled refund indian railways cancelled train Todays Train Cancelled List Train Cancelled Today today cancelled train list IRCTC Cancelled Train train cancelled enquiry today how to check Cancelled t
Advertisment