Advertisment

Train cancelled List: नए साल पर ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Train cancelled List:यात्रीगण कृपया ध्यान दें...नए साल पर यात्रा करने वाले यात्री कोई प्लानिंग करने से पहले ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें क्योंकि भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Train cancelled List

Train cancelled List( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Train cancelled List: साल 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और नए साल 2024 आने को है. ऐसे में कुछ लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग कर रहे होंगे. कई लोगों ने तो नए साल पर घूमने की तैयारियां भी शुरु कर दी होंगी. अगर आप भी कुछ ऐसी ही योजना बना रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे हाल ही में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.  आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. क्योंकि ऐसा करने से आप मुश्किलों और असुविधाओं से बच जाएंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को झटका, इन किसानों को नहीं मिलेगा अगली किस्त का पैसा

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काजीपोट-बल्हारशाह खंड के हसनपर्ती रोड उप्पल स्टेशनों के तीसरी लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंडरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए ट्रैफिक कम क्षमता ब्लॉक किए जाने के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को झटका, इन किसानों को नहीं मिलेगा अगली किस्त का पैसा

कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें 

  • गोरखपुर से 04, 05, 07, 11 और 12 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • कोच्चुवेली से 02, 03, 07, 09 और 10 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • यशवंतपुर से 03 और 10 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • गोरखपुर से 31 दिसम्बर, 2023 और 07 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी
  • हैदराबाद से 29 दिसम्बर, 2023 और 05 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी
  • बरौनी से 01 और 08 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • एर्णाकुलम से 05 और 12 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • गोरखपुर से 30 दिसम्बर, 2023 और 06 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • यशवंतपुर से 01 एवं 08 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • गोरखपुर से 01 और 08 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • गोरखपुर से 03 और 10 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • सिकंदराबाद से 04 और 11 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 

Source : News Nation Bureau

Train cancelled kon kon si train cancelled h latest news on train cancelled train cancelled news train cancelled today big news train cancelled news today train cancelled refund Todays Train Cancelled List Train cancelled List Train Cancelled Today
Advertisment
Advertisment