Advertisment

Train Canceled: 7 जुलाई तक कैंसिल इन रूट्स की 78 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Indian Railway Train Canceled: अगर आप रेल से कहीं जाने की योजना बना रहें हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि दक्षिण भारत रूट की लगभग 78 ट्रेनें पूर्ण या आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गई हैं.

Advertisment
author-image
Sunder Singh
New Update
Cancelled Trains 1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Indian Railway Train Canceled:  अगर आप रेल से कहीं जाने की योजना बना रहें हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि दक्षिण भारत रूट की लगभग 78 ट्रेनें पूर्ण या आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गई हैं. इनमें कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्जन किया गया है. साथ ही कईयों को रिशेड्यूल किया गया है. इसलिए दक्षिण भारत रूट की ट्रेनों में यात्रा से पहले कैंसिलेशन की लिस्ट देखना बहुत जरूरी है. अन्यथा परेशानी हो सकती है.  कैंसिल ट्रेनों के पीछे रेलवे ने निर्माण कार्य बताया है. साथ ही बताया है कि 7 जुलाई के बाद सभी कैंसिल ट्रेनें पहले की तरह अपने रूट यथावत चलेंगी... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : सिर्फ 833 रुपए में लें हवाई सफर का आनंद, इस कंपनी जारी किया डिस्काउंट ऑफर

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 17003 काजीपेट-सोलापुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 17004 बल्हारशाह-काजीपेट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12757 सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12758 सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली
20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम
12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन
12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम

इन ट्रेनों का हुआ डायवर्जन
12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12723 सिकंदराबाद-नई दिल्ली (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12724 नई दिल्ली-सिकंदराबाद (माजरी, पिंपल, खुटी, मुदखेड और निज़ामाबाद के माध्यम से मार्ग परिवर्तित)
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (कुछ दिनों पर एक घंटा रीशेड्यूल्ड)
12724 नई दिल्ली-हैदराबाद (कुछ दिनों पर दो घंटे रीशेड्यूल्ड)
12791 सिकंदराबाद-दानापुर (4 से 6 जुलाई तक 75 मिनट रीशेड्यूल्ड)

Advertisment

यहां चल रहा निर्माण कार्य

साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) ने एक प्रेस नोट में बताया कि सिकंदराबाद डिवीजन में काजीपेट और बल्हारशाह खंडों के आसिफाबाद और रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइनों के चालू करने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण 78 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 26 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट और 7 ट्रेनों का रूट रीशेड्यूल किया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस देखना बहुत जरूरी है. अन्यथा परेशानी हो सकती है... आपको बता दं कि इनमें से कई ट्रेनें 6 जुलाई तो कुछ ट्रेनें 7 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • सिकंदराबाद डिवीजन और आसिफाबाद की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
  • रेलवे ने कैंसिलेशन के पीछे की वजह बताई निर्माण कार्य
  • कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन व रूट में किया गया बदलाव

Source : News Nation Bureau

Train cancelled train cancelled today big news Train Cancelled Today Train Cancelled today News Upcoming cancelled trains Cancelled trains list today and tomorrow
Advertisment
Advertisment