Advertisment

Train Cancelled today: फिर ठप्प हुआ रेल यातायात, 325 ट्रेनें करनी पड़ी कैंसिल

Train Cancelled 20 january: ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी यानि 20 जनवरी 2023 को भी कुल 325 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. रेलवे नोटिफिकेशन (railway notification)के मुताबिक 325 में से 13 ट्रेनों को रूट बदलक

author-image
Sunder Singh
New Update
rail fog

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Train Cancelled 20 january: ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी यानि 20 जनवरी 2023 को भी कुल 325 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. रेलवे नोटिफिकेशन (railway notification)के मुताबिक 325 में से 13 ट्रेनों को  रूट बदलकर चलाने की भी घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि सभी रद्द ट्रेनों के पीछे कारण खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत ही बताया जा रहा है.  विगत दिवस भी 336 ट्रेनें कैंसिल की गई थी. इसलिए यदि आपको आज कहीं ट्रेन से यात्रा करनी है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें..

यह भी पढ़ें : NPS: सिर्फ 200 रुपए बनाएगा धनवान, प्रतिमाह मिलते रहेंगे 50,000 रुपए

46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया
रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक 280 गाडियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. जबकि  46 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है.  वहीं 13 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रोजाना हो रही ट्रेनों के कैंसिलेसन के कारण रेलवे को करोड़ों की रुपए का लोस हो रहा है. साथ ही ये भी आंकड़ें सामने आए हैं कि इस बार सर्दियों के  सीजन में सबसे ज्यादा ट्रेनें कैंसिल होने का रिकॅार्ड बनने जा रहा है. 

मुख्य कैंसिल ट्रेनों की सूची 
 01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01625 धुरी- बठिंडा
04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला
 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04503 अंबाला कैंट जंक्शन
12195 आगरा – अजमेर, 12216 गरीबरथ बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला 
12368 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर
12496 प्रताप एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनस – बीकानेर, 
12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली –लुधियाना
03650 बनारस – बक्सर, 04651 हमसफर जयनगर- अमृतसर
04653 कर्मभूमि सुपरफास्ट न्यू जलपाईगुरी – अमृतसर,
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली – जयनगर
12584 लखनऊ डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 
2874 झारखंड आनंद विहार टर्मिनल

HIGHLIGHTS

  • घना कोहरा व पटरियों की मरम्मत बनी वजह, यात्री हुए परेशान
  • 13 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने की भी घोषणा, रिशेड्यूल भी किया गया
Diverted Trains today भारतीय रेलवे train divert train running status इंडियन रेलवे Cancelled Train list 20 Jan 2023 Train timings Indian Railway Cancelled Trains Today List Utility News how to check Cancelled train list
Advertisment
Advertisment
Advertisment