Smartphone Photography Tips: हो सकता है कि आप एक पेशेवर फोटोग्राफर न हों, लेकिन आप अपनी जेब में स्मार्टफोन रखकर भी अद्भुत तस्वीरें खींच सकते हैं. आपको बस कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स सीखने की जरूरत है, जिनका पालन करके आप अपनी मोबाइल फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं. अगर आप अपने फोन से शानदार तस्वीरें लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स की मदद से आप बिना किसी परेशानी के अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं.
रूल ऑफ थर्ड्स का पालन करें (Rule of Thirds): ज़्यादातर स्मार्टफोन कैमरा ऐप्स में एक ग्रिड का ऑप्शन होता है. इस ग्रिड को तस्वीरें लेते समय इस्तेमाल करें. यह ग्रिड स्क्रीन को 9 बराबर भागों में बांट देता है. आप जिन विषयों की तस्वीरें लेना चाहते हैं उन्हें इन ग्रिड के चौराहों पर रखें. इससे आपकी तस्वीरों में एक नयापन और संतुलन आएगा.
कंपोजीशन (Composition) का ध्यान रखें: तस्वीर लेते समय यह देखें कि फ्रेम में क्या शामिल है और क्या नहीं. बैकग्राउंड साफ़ हो और तस्वीर का मुख्य विषय (subject) हाइलाइट हो. अनावश्यक चीजों को फ्रेम से बाहर रखें.
रोशनी (Light) का जादू समझें: अच्छी रोशनी में ली गई तस्वीरें हमेशा बेहतर होती हैं. प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें, फ्लैश का कम से कम सहारा लें.
कैमरा एंगल (Camera Angle) के साथ प्रयोग करें: हमेशा सीधे लेने के बजाय, अलग-अलग एंगल्स से तस्वीरें लेने की कोशिश करें. नीचा होकर, ऊपर चढ़कर या फिर विषय के बगल से फोटो लेने से नया परिप्रेक्ष्य मिलता है.
एचडीआर मोड (HDR Mode) का इस्तेमाल करें: कई स्मार्टफोन कैमरा ऐप्स में एचडीआर (हाई डायनेमिक रेंज) मोड होता है. यह मोड कम रोशनी या हाई कंट्रास्ट वाली तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद करता है.
प्रो मोड का लाभ उठाएं (Pro Mode): आजकल कई स्मार्टफोन्स में प्रो मोड या मैन्युअल मोड का ऑप्शन होता है. यह मोड आपको कैमरा सेटिंग्स जैसे वाइट बैलेंस, शटर स्पीड और आईएसओ को खुद सेट करने की सुविधा देता है. थोड़ा अभ्यास करने से आप प्रो मोड का इस्तेमाल करके और भी बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं.
एडिटिंग का कमाल (Editing Magic): आजकल कई बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं. इन ऐप्स की मदद से आप अपनी तस्वीरों में कलर करेक्शन, लाइट एडजस्टमेंट और कई तरह के एफेक्ट्स लगा सकते हैं.
अच्छे कैमरा ऐप्स का इस्तेमाल करें (Use Good Camera Apps): अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट कैमरा ऐप के अलावा, आप कई थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स कई तरह के फीचर्स और मैनुअल कंट्रोल ऑप्शन देती हैं, जिससे आप और भी क्रिएटिव फोटोग्राफी कर सकते हैं.
इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन से शानदार तस्वीरें ले सकते हैं. अभ्यास करते रहें, नए नए एंगल और तरीके खोजें और देखें कि आपकी मोबाइल फोटोग्राफी का हुनर किस तरह निखर कर आता है!
यह भी पढ़ें : Ration Card: 1st मई इन राशन कार्ड धारकों के लिए है खास, बदलेंगे फ्री गेहूं, चना और चावल, मिलने के नियम
Source : News Nation Bureau