/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/electricity-bill-35.jpg)
electricity bill ( Photo Credit : social media)
धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. दोपहर के वक्त बाहर जाना मानों आग में झुलसने जैसा है. लिहाजा लोग ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहना पसंद करते हैं. मगर इसके चलते घरों में बिजली का बिल लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते आम आदमी की जेब ढिली हो रही है. ऐसे में जरूरत है कुछ ऐसे खास टिप्स एंड ट्रिक्स की, जिससे न सिर्फ बिजली की बचत हो, बल्कि बिल भी बहुत कम आए. तो चलिए इस आर्टिकल में ऐसे कुछ उपायों के बारे में आपको तफ्सील से बताते हैं.
बिजली बिल बचाने के टिप्स
1. अपने एयर कंडीशनर की जांच कराएं - या उसे बदलवाएं
ऊर्जा लागत को कम करने और ठंडा रखने में सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक आपके कूलिंग सिस्टम की एफिशिएंसी. बंद ए/सी यूनिट फिल्टर को साफ करने से ऊर्जा उपयोग में 5 से 15 प्रतिशत की बचत हो सकती है, साथ ही इससे यूनिट को लंबे समय तक प्रोपर वर्किंग कंडिशन में रख सकते हैं.
2. बाहर समय बिताएं
घर के बिजली बचाने के लिए आप बाहर वक्त बिताएं, सुनने में ये भले ही अजीबो गरीब आईडिया लगे, मगर ये वाकई में सही है. जब आप प्रकृति के बीच होते हैं तो बेहतर ढंग से आराम कर पाते हैं. नेचुरल हवा में खुल कर सांस ले पाते हैं. इससे आप न सिर्फ नेचर के करीब होते हैं, बल्कि घर की बिजली भी नियंत्रित कर पाते हैं. ऐसे में गर्मियों के दिनों में अगर आपके आस-पास पेड़ पौधे हैं, तो उनके करीब ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं.
3. रात में ठंडक और दिन में गर्मी से बचने के लिए अपनी खिड़कियों का उपयोग करें
यदि आप ऐसी जगह रहते हैं जहां रात में ठंडक होती है, तो अपनी शीतलन प्रणाली को बंद करना और ठंडी हवा को अंदर (और गर्म हवा को बाहर!) जाने देने के लिए खिड़कियां खोलना ऊर्जा बचाने और अपने ऊर्जा बिल को कम करने का एक शानदार तरीका है. दिन के दौरान, पर्दे खींचे रखने और खिड़कियां बंद रखने से आपके आंतरिक स्थान को गर्म होने से रोकने में मदद मिल सकती है, और आपके शीतलन सिस्टम को स्थान को आरामदायक बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us