Toll Tax: अब इस एक्सप्रेसवे पर फ्री की सेवा हुई समाप्त, चुकाना होगा 600 से 3900 रुपए तक का टोल टैक्स

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि अब आप एक्सप्रेसवे पर फ्री में सफर नहीं कर पाएंगे. अगले सप्ताह से ही आपको हाईवे पर चलने के लिए 600 रुपए से लेकर 3900 तक टोल टैक्स चुकाना होगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
BUNDELKHAND EX

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bundelkhand Expressway Toll Tax: यदि आप भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर फ्री में फर्राटा भर रहे थे तो सावधान हो जाएं. क्योंकि अब एक्सप्रेसवे पर फ्री की सेवा समाप्त कर दी गई है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)ने टोल कंपनी की डिसाइड कर ठेका फाइनल कर दिया है. अगले सप्ताह से एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर 6 टोल नाके बनाए गए हैं. जिनसे 600 रुपए से लेकर 3900 रुपए तक  का टोल वसूलने की बात चल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kedarnath Dham Yatra: भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग बना श्रद्धालुओं का ठिकाना

तय समय के अंदर बनकर तैयार हुआ एक्सप्रेसवे
दरअसल,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल से ठीक पहले वर्ष 2020 में इसका शिलान्यास किया था. तय समय से ही पहले यह एक्सप्रेसवे हो गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने ही पिछले साल जुलाई में उद्घाटन भी कर दिया था. तब से एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को फ्री सेवा दी जा रही थी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसका ठेका टोल कंपनी को छोड़ दिया है. यानि अब हाईवे पर चलने के लिए आपको निर्धारित टोल टैक्स चुकाना होगा. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आप टैक्स चुकाकर ही सफर कर पाएंगे. 

यूपी के 7 जिलों से होकर गुजरता है एक्सप्रेसवे 
आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 7  जनपदों से होकर गुजरता है. जिनमें इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट शामिल है. इस 296 किलोमीटर लंबे हाईवे पर 6 टोल नाके बनाए गए हैं. इन्हीं टोल नाकों से वाहने के हिसाब से 600 रुपए से लेकर 3900 रुपए तक का टोल वसूले जाने की बात चल रही है. हालांकि अभी तक सही टोल रेट निर्धारित नहीं हुए हैं. इसी वीक आपको फिक्स रेट भी पता चल जाएंगे. 

इतना देना होगा टोल टैक्स 
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) अभी टोल दरों को लेकर मंथल कर रहा है. जानकारी के मुताबिक टोल की दरें पांच भागों में डिवाइड की गई हैं. बताया जा रहा है कि सामान्य ट्रक व निर्माण के काम आने वाली मशीनों को 3000 रुपए टोल चुकाना होगा. जबकि 7 एक्सल से बड़े वाहनों को लगभग 3900 रुपए तक टोल चुकाना होगा. इसके अलावा यात्री बसों को 900 रुपए साथ ही चार पहिया वाहनों को लगभग 600 रुपए तक टोल देना होगा..

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद से ही टोल कंपनी को ठेका देने की सुगबुगाहट हो गई थी शुरू
  •  उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने टोल कंपनी की डिसाइड
  •  6 नाकों पर काटा जाएगा टोल, टोल दरों को लेकर अभी असमंजस

Source : News Nation Bureau

Bundelkhand Expressway toll rate Bundelkhand Expressway toll price Bundelkhand Expressway toll plaza Toll On Bundelkhand Expressway Bundelkhand Expressway bundelkhand expressway toll tax
      
Advertisment