LIC की धनवर्षा स्कीम में निवेश करने का आज लास्ट दिन, 1 April से बंद हो जाएगी पॅालिसी

LIC Dhan Varsha Plan: अगर आप एलआईसी धन वर्षा प्लान (LIC Dhan Varsha Plan)में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास आज का दिन ही है. क्योंकि 1 अप्रैल को सरकार ये प्लान बंद करने जा रही है. यदि आप आज यानि शुक्रवार से प्लान में निवेश शुरू करते हैं तो आपको कई

author-image
Sunder Singh
New Update
lic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

LIC Dhan Varsha Plan: अगर आप एलआईसी धन वर्षा प्लान (LIC Dhan Varsha Plan)में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास आज का दिन ही है. क्योंकि 1 अप्रैल को सरकार ये प्लान बंद करने जा रही है. यदि आप आज यानि शुक्रवार से प्लान में निवेश शुरू करते हैं तो आपको कई सुविधाओं के साथ बेहतर रिटर्न भी मिलेगा.  साथ ही 10 गुना तक रिस्क कवर भी धन वर्षा पॅालिसी  (Dhan Varsha Plan) के तहत दिया जाता है. वहीं कुछ लोगों के मन में ये सवार उठ रहा होगा कि जिन लोगों ने पहले से प्लान लिया हुआ है. उनके जमा पैसे का क्या होगा. आइये जानते हैं धनवर्षा (Dhan Varsha Plan)के बारे में ज्यााद डिटेल्स .

Advertisment

यह भी पढ़ें : NPS: सिर्फ 200 रुपए का निवेश दिलाएगा पैसे की कमी मुक्ति, प्रतिमाह मिलेंगे 50,000 रुपए

मिलेगा 10 गुना रिस्क कवर 
आपको बता दें कि यदि आप शुक्रवार को एलआईसी की धनवर्षा पॅालिसी (LIC Dhan Varsha Plan)में निवेश करते हैं तो 1.25 गुना तक सम एश्योर्ड का लाभ आपको मिलेगा. यही नहीं आप 10 गुना रिस्क कवर का लाभ भी ले सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपको एकमुश्त जमा धन तथा रिटर्न प्राप्त हो जाएगा. साथ ही जिन लोगों ने पहले से निवेश किया हुआ है. उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. उनके लिए निवेश परिक्रिया पहले की तरह ही चलती रहेगी. इसलिए निवेशक बिना डरे अपना निवेश चालू रख सकते हैं. क्योंकि पॅालिसी 1 अप्रैल के बाद नया निवेशक नहीं ले सकता है..

धनवर्षा पॅालिसी की  विशेषता 
जानकारी के मुताबिक धनवर्षा प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको एकमुश्त धनराशि जमा करनी होती है. बार-बार किस्त जमा करने का झंझट नहीं रहता. साथ ही आपको सम इंश्योर्ड का लाभ मिलता है.  यानि अगर आपर 10 लाख रुपए का निवेश पॅालिसी के तहत करते हैं, साथ मैच्योरिटी से पहले आपकी मौत हो जाती है तो नॅामिनी को गारंटीड एडिशन बोनस के साथ 12.5 लाख रुपए रकम दी जाती है.. साथ ही आपके द्वाारा जमा धनराशि भी ब्याज के साथ लौटा दी जाती है.

HIGHLIGHTS

  • 31 मार्च यानि शुक्रवार को स्कीम से जुड़कर उठा सकते हैं कई लाभ 
  • निवेश करने के बाद ले सकते हैं 10 गुना रिस्क कवर 
Life Insurance Corporation life insurance corporation of india Life Insurance LIC Policy close LIC Policy
      
Advertisment