logo-image

राशन कार्ड सरेंडर करने पर मुफ्त मिलेगी ये चीज़, यूपी सरकार के दिशा निर्देश का होगा पालन

दरअसल यूपी सरकार (UP Government) ने दिशा निर्देश में एक गाइडलाइन तय की गई है.

Updated on: 19 May 2022, 09:06 PM

New Delhi:

उत्तर प्रदेश में प्रशासन के आदेश के बाद अपात्र लोग अब अपना राशन कार्ड खुद ही देने पहुंच रहे हैं. दरअसल यूपी सरकार (UP Government) ने दिशा निर्देश में एक गाइडलाइन तय की गई है. जिसके तहत आने वाले लोगों को ही राशन कार्ड से मुफ्त राशन मिलेगा. इसके अलावा बाकी अपात्र लोगों को अपना कार्ड सरेंडर करने का आदेश है. जारी इस आदेश के बाद लोग खुद जाकर खाद्य आपूर्ति विभाग में अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि अब सिर्फ उन्ही लोगों को फ्री राशन मिलेगा जो इसके सही पात्र हैं. गाजियाबाद जनपद में 4 लाख 20 हजार राशन कार्ड है.

यह भी पढ़ें- PM Mudra Yojana के तहत मिलेगा बिना किसी गारंटी के लोन, ऐसे उठाएं फायदा

अपात्र लोगों पर हो सकती है विधिक कार्रवाई

जानकरों के मुताबिक गाजियाबाद की खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि अब तक गाजियाबाद में 1914 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है.  उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जो लोग अपात्र हैं वो अपना राशन कार्ड खुद ही सरेंडर कर देंगे. साथ ही अगर कोई राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेगा तो उसपर कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अब महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन हुई खत्म, सिर्फ 15 रुपए लीटर में चलेगी कार