logo-image

पैसों की चिंता से मुक्ति दिलाएगी Post office की ये स्कीम, खाते में प्रतिमाह क्रेडिट होंगे 5000 रुपए

Post office scheme: अगर आपके पास वन टाइम जमा करने के लिए कुछ धन है तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको कभी भी पैसे की चिंता नहीं आने देगी. साथ ही आपका मूल धन हमेसा जिंदा रहेगा.

Updated on: 09 Oct 2023, 11:03 AM

highlights

  • स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए उम्र की कोई समय-सीमा नहीं
  • बच्चे को 10 साल का होते ही खुलवा सकते हैं खाता
  • वन टाइम निवेश के बाद बनेंगे प्रतिमाह या सालाना पैसा पाने के हकदार
  • जितना ज्यादा निवेश, प्रतिमाह मिलने वाली धनराशि भी उतनी ही ज्यादा मिलेगी

नई दिल्ली :

Post office scheme: अगर आप वन टाइम निवेश में जीवनभर पैसा पाने की कोई स्कीम खोज रहे हैं तो यहां आपकी सभी जरूरतें पूरी हो सकती हैं. क्योंकि पोस्ट ऑफिस ने मंथली इनकम स्कीम के नाम से प्लान लॅान्च किया है. जिसमें निवेश करके आपकी पैसों की टेंशन पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. क्योंकि इस स्कीम के तहत वन टाइम निवेश किया जाता है. साथ ही प्रतिमाह एक निश्चित धन पाने के हकदार आप हो जाते हैं..  स्कीम की सबसे अहम बात ये है कि इसमें उम्र की कोई समय सीमा नहीं है. जैसे ही आपका बच्चा 10 साल पूरे करता है आप उसके नाम से मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खुलवाकर निवेश शुरू कर सकते हैं..  

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की हुई छुट्टी, अब 40 रुपए प्रति लीटर के खर्च पर चलेगी आपकी कार

 ये भी मिलेंगे फायदे
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के कई अन्य फायदे भी हैं.  जैसे आप जैसे ही स्कीम के तहत वन टाइम निवेश करते हैं तो आपके आधार पर लोन की सुविधा मिल जाएगी. यही नहीं स्कीम से जुड़ने के बाद आपको बच्चे की ट्यूशन फीस आदि भरने की समस्या से छुटकार मिल जाता है. क्योंकि जो मंथली ब्याज मिलेगा उससे आप आराम से बच्चों की फीस भरते रहेंगे. साथ ही आपका मूल धन हमेशा जिंदा रहता है. आप यदि मंथली धनराशि ज्यादा चाहते हैं तो वन टाइम किया जाने वाला निवेश बढ़ाना पडेगा. उसी के आधार पर आपको प्रतिमाह पैसा मिलेगा... 

ऐसे समझें गणित
अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है. साथ ही आपने उसके नाम  से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में खाता खुलवाया है. एक अनुमान के मुताबिक अगर आप वन टाइम 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा. पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे. इस तरह छोटे बच्चे के लिए आपको प्रतिमाह 1100  रुपए मिलेंगे. साथ ही यदि जितना आप निवेश बढ़ा देंगे, उतनी ही प्रतिमाह मिलने वाली रकम में में इजाफा हो जाएगा. 4 लाख का वन टाइम निवेश करने पर आपको 2500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं 8 लाख के वन टाइम निवेश में आपको प्रतिमाह मिलने वाली धनराशि 5000 रुपए हो जाएगी...