Advertisment

LIC की ये स्कीम बना देगी धनवान, एकमुश्त मिलेंगे 27.60 लाख रुपए

LIC Scheme: अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं ये तो खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang policy) आपके लिए मुफीद हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
lic 200  2

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Scheme: अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं ये तो खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang policy) आपके लिए मुफीद हो सकती है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को हर दिन सिर्फ 43 रुपये जमा करने होते हैं और बदले में आपको पूरे 27.60 लाख रुपये मिलते हैं. अगर आप भी एकसाथ बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं ये स्कीम आपके बहुत काम की है. यही नहीं स्कीम से जुड़ने में जोखिम बिल्कुल नहीं है. साथ ही कई अन्य फायदे भी इस स्कीम से जुड़ने के बाद आपको मिल जाएंगे. इसलिए बिना देर किये आप इस पॅालिसी के साथ जुड़कर मालामाल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से 800 दवाएं महंगी करने का फरमान, पैरासीटामॉल समेत ये अहम दवाएं शामिल

आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी को कम से कम 3 महीने के बच्चे और अधिकतम 55 साल का व्यक्ति ले सकता है. ये पॉलिसी आपको 100 साल की आयु तक कवरेज देगी. इस पॉलिसी में आपको लोन भी मिल सकता है. इसके अलावा प्रीमियम भुगतान अवधि इस पॉलिसी में 15, 20, 25 और 30 साल है, जिसके बाद में आपको जो 27.60 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा इसमें गारंटीड सर्वाइवल बेनेफिट शामिल हैं.

ये है तरीका 
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के मंथली प्रीमियम की बात करें तो यह करीब 1302 रुपये बनता है. वहीं, इसका सालाना प्रीमियम 15,298 रुपये का बनता है. अगर कोई भी व्यक्ति पॉलिसी को 30 साल तक चलाए तो उसकी निवेश राशि होगी 4.58 लाख रुपये देने होंगे, जिसके बाद नियमानुसार 31वें साल से हर साल निवेशक को रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा. इसका सालाना रिटर्न 40,000 रुपये होगा. अगर 100 साल की आयु तक आप 40,000 रु का रिटर्न लेते रहें तो मिलने वाली बेनेफिट राशि होगी 27.60 लाख रुपये मिलेंगे.

Source : News Nation Bureau

LIC best plan indian insurance LIC Jeevan Umang LIC Jeevan Umang plan Jeevan Umang LIC LIC premium lic
Advertisment
Advertisment
Advertisment