Advertisment

LIC की ये स्कीम कर देगी मालामाल, जीवनभर मिलते रहेंगे 40,000 रुपए

LIC scheme: अगर आपको भी भविष्य की आर्थिक चिंताओं को लेकर तनाव रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम की ये स्कीम आपको धन की चिंता से पूरी तरह मुक्त कर देगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic345

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC scheme: अगर आपको भी भविष्य की आर्थिक चिंताओं को लेकर तनाव रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम की ये स्कीम आपको धन की चिंता से पूरी तरह मुक्त कर देगी. साथ ही स्कीम के तहत बहुत ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ता. सिर्फ 41 रुपए की रोजाना बचत करके भी आप जीवन उमंग पॅालिसी का हिस्सा बन सकते हैं. साथ ही अपना भविष्य संवार सकते हैं. हालांकि पॅालिसी से जुड़ने के लिए कई नियम भी हैं. जैसे यदि आप इस पॅालिसी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 2 लाख रुपए का बीमा कवर भी लेना जरूरी है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्कीम के लिए अपात्र माने जाएंगे... 

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: 15 नवंबर को खाते में जमा होंगे किसान निधि के 2000 रुपए, 8 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

ये कैल्कुलेशन 
एलआईसी की इस स्कीम से यदि आप 15 साल की आयु में जुड़ेंगे तो 40 साल तक प्रिमियम भरना होगा. वहीं यदि 15 साल की उम्र में 5 लाख का बीमा कवर लिया जाए तो सालाना ईएमआई 15298 रुपये पड़ेगी. स्कीम में तिमाही और छमाही किस्त देने की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा भी कई फायदे स्कीम से जुड़ने के बाद आपको मिलेंगे. वहीं मिनिमम 41 रुपए  प्रतिदिन बचाकर भी आप स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे आपका प्रिमियम बढ़ेगा तो रिटर्न भी बढ़ जाएगा. क्योंकि निवेश जितना अधिक होगा मैच्योरिटी पर रिटर्न भी उतना ही अधिक मिलेगा... 

क्या है पात्रता? 
एलआईसी जीवन उमंग बीमा प्लान के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. आप जन्म लेते ही बच्चे के नाम से प्लान ले सकते हैं. हालाकि इसके लिए अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है. यानि 40 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इससे नहीं जुड़ सकते. वहीं इस बीमा प्लान में 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना अनिवार्य किया गया है.एलआईसी जीवन उमंग बीमा प्लान में पूरी जिन्दगी इंश्योरेंस का लाभ मिलता रहेगा. बीमा यदि आप बढ़ाना चाहें तो आपको प्रिमियम भी बढ़ाना होगा. स्कीम से जुड़ने के लिए नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाकर भी जानकारी की जा सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन के बाद आप स्कीम से जुड़ने के लिए हो जाते हैं पात्र
  • स्कीम के तहत 2 लाख रुपए का बीमा कवर लेना होता है जरूरी
  • प्रतिदिन 41 रुपए की करनी होगी सेविंग, ये रहेंगी टर्म एंड कंडीशन

Source : News Nation Bureau

LIC Jeevan Umang Insurance Plan LIC Jeevan Umang Insurance Rs 41 premium LIC Jeevan Umang उमंग बीमा पॉलिसी from this scheme of LIC 40000 rupees will be available
Advertisment
Advertisment
Advertisment