logo-image

LIC की ये स्कीम दिलाएगी पैसों की किल्लत से मुक्ति, मिलते रहेंगे 40,000 रुपए

LIC : भारतीय जीवन बीमा निगम हर आयुवर्ग के निवेशक के लिए शानदार पॅालिसी लेकर आता रहता है. आज जिस पॅालिसी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है जीवन उमंग पॅालिसी. जिसमें सिर्फ 41 रुपए की बचत करके आप पैसे की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं.

Updated on: 05 Sep 2023, 10:42 AM

highlights

  • स्कीम के तहत 2 लाख रुपए का बीमा लेना होता है जरूरी
  • सिर्फ 41 रुपए की करनी होगी प्रतिदिन सेविंग 
  • बच्चे के जन्म लेते ही उसके नाम से खाता खोलकर निवेश की हो सकती है शुरुआत

नई दिल्ली :

LIC scheme 2023: अगर आप भी भविष्य में पैसों की चिंता को लेकर दुखी रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्यंकि एलआईसी की ये स्कीम आपको पैसों की चिंता से मुक्ति दिला देगी. जीवन उमंग पॅालिसी में आप सिर्फ 41 रुपए प्रतिदिन बचाकर भी अच्छा-खासा अमाउंट पा सकते हैं. हालांकि स्कीम के तहत कुछ शर्त भी हैं, जैसे आपको 2 लाख रुपए का बीमा लेना अनिवार्य है. यदि आप पॅालिसी की सभी कंडीशन से वाकिफ हैं तो ये स्कीम आपके लिए संजीवनी साबित हो सकती है. क्योंकि इसमें आपको सिर्फ 41 रुपए बचाकर सालाना 40,000 रुपए पा सकते हैं. ये पैसा आपको जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलना शुरू होता है... 

यह भी पढ़ें : अब आसानी से हो सकेगा Digital Rupee का लेन-देन, UPI से कर सकेंगे ट्रांजेक्शन, SBI ने शुरू की सेवा

बच्चे के जन्म पर शुरु कर सकते हैं निवेश 
आपको बता दें कि जीवन उमंग पॅालिसी में उम्र की कोई समय सीमा नहीं है. बच्चे के जन्म के साथ ही आप खाता खुलवाकर इसमें निवेश शुरु कर सकते हैं. वहीं इसके लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है.  जानकारी के मुताबिक जीवन उमंग प्लान में पूरी जिंदगी लाभ मिलता है. यदि आप पॅालिसी से जुड़ना चाहते हैं तो नजदीकी कार्यालय जाकर पॅालिसी की जानकारी ले सकते हैं.. सबसे जरूरी और अहम बात. यदि  किसी वजह से पॅालिसी धारक की मृत्यू हो जाती है तो नॅामिनी को पूरा पैसा दिया जाता है. बीमार होने पर पॅालिसी धारक किसी भी अस्पताल में उपचार करा सकता है. 2 लाख रुपए तक उसे कोई पैमेंट नहीं करना होता... 

40 हजार सालाना मिलने का गणित 
दरअसल, जिस एलआईसी की पॅालिसी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है, जीवन उमंग पॅालिसी. अगर कोई भी सब्सक्राइबर इसे 15 साल की उम्र में लेता है तो  उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. प्लान में आप सालाना, छमाही व तिमाही किस्त भर सकते हैं. यदि आप रोजाना 41 रुपए बचाते हैं तो सालाना 15298 रुपए का अमाउंट जमा कर लेते हैं.  40 साल की उम्र में आपकी पॅालिसी 25 साल की हो जाएगी. उसके बाद आप हर साल 40 हजार रुपए निकाल सकते हैं.. ये अमाउंट आपको सालाना मिलता रहेगा. यदि आप मंथली पैसा चाहते हैं तो 3333 रुपए प्रतिमाह भी आपको पेंशन के रूप में मिलते रहेंगे. साथ ही ये पैसा आपको आजीवन मिलता है...