कमाल की है LIC की ये स्कीम, जिंदगीभर नहीं आने देती पैसों की कमी

LIC: अगर आप बुढ़ापे की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय लाइफ कॅार्पोरेशन (Indian Life Corporation) एक कमाल की स्कीम आपके लिए लेकर आए हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic 200

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

LIC: अगर आप बुढ़ापे की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय लाइफ कॅार्पोरेशन (Indian Life Corporation) एक कमाल की स्कीम आपके लिए लेकर आए हैं. स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आपको जिंदगीभर पेंशन की गारंटी मिलती है. यही नहीं ये स्कीम आपको कई अन्य फायदे भी देती है. जानकारी के मुताबिक आपको पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ता है. लेकिन LIC की सरल पेंशन एक स्कीम में एकमुश्त रकम जमा करते ही 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर्स को सिर्फ एक बार प्रीमियम (Premium) जमा करना होता है, जिसके बाद उसे लाइफटाइम पेंशन मिलती रहती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, 7 बजे के बाद नहीं करा सकता कोई काम

आपको बता दें कि LIC की इस स्कीम में सभी पॉलिसी होल्डर्स के लिए समान नियम और शर्तें रखी गई हैं. इस स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर्स दो अवेलबल ऑप्शन में से कोई एक एन्युटी चुन सकता है. खास बात ये भी है कि इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने के बाद लोन भी मिल सकता है. पहले विकल्प के मुताबिक (Life Annuity With 100 return of purchase price) है. इसकी खास बात ये है कि ये पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है. इसके मुताबिक पति या पत्नी में से किसी एक से ही पेंशन जुड़ा होगा, जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. वहीं उनकी मौत के बाद पॉलिसी लेने के लिए दिए गए बेस प्रीमियम को उनके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा.

दूसरे विकल्प की बात करें तो ये Joint Life के लिए दिया जाता है. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक्ड होती है. इसमें पति या पत्नी, जो भी आखिर तक जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है. दूसरी वाली स्कीम के तहत जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मृत्यु के बाद दूसरे जीवनसाथी को भी  जीवनभर मिलती रहती है. वहीं जब दूसरा पेंशनधारी की भी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी.

Source : News Nation Bureau

lic Pension Yojana LIC Latest News lic Best LIC Scheme LIC Saral Pension Yojana
      
Advertisment