logo-image

post office की ये स्कीम कर देगी मालामाल, मिलेंगे 25,000 रुपये

Post office scheme: अगर आप बच्चों के लिए कोई छोटा निवेश सोच रहे हैं, जिससे उन्हें एक उम्र बाद पैसों की चिंता न सताए, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके बच्चों को कभी भी धन की चिंता नहीं आने देगी.

Updated on: 19 Jun 2022, 04:31 PM

highlights

  • सरकार ने खासकर बच्चों के लिए लॅान्च की थी ये स्कीम 
  • स्कीम से जुड़कर हर माह ब्याज प्राप्त करना हो जाता है आसान 

नई दिल्ली :

Post office scheme: अगर आप बच्चों के लिए कोई छोटा निवेश सोच रहे हैं, जिससे उन्हें एक उम्र बाद पैसों की चिंता न सताए, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके बच्चों को कभी भी धन की चिंता नहीं आने देगी. इसलिए आप भी अपने बच्चों का पोस्ट ऑफिस में खाता जरूर खुलवाएं. जी हां पोस्ट ऑफिस का MIS अकाउंट आपको हर साल 25,000 रुपए देता रहेगा. इसमें पैसा लगाकर आपको हर महीने ब्याज प्राप्त करना काफी आसान हो जाता है. एमआइएस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस जाना होगा. आइये जानते हैं स्कीम के बारे में पूरी जानकारी.

यह भी पढ़ें : 20 जून से रिकॅार्ड सस्ता हो जाएगा सोना, 5,041 रुपए प्रति ग्राम की दर से मिलेगा

आपको बता दें कि MIS अकाउंट को आप सिंगल या जॉइंट दोनों रूप में खुलवाकर फायदा उठा सकते हैं. यदि आप अपने अकाउंट में 3.50 लाख रुपया जमा कराने जा रहे हैं तो, ब्याज दर से प्रति माह आपको 1925 रुपए प्राप्त होना शुरु हो जाता है. यदि आप ₹2 लाख जमा करने जा रहे हैं तो, ब्याज दर से आपको प्रति माह आपको 11 सो रुपए मिल जाता है. 5 साल बाद कुल ब्याज 66000 रुपए तक पहुंच जाता है. मूलधन समेत आपको पैसा वापस भी मिलना शुरु हो जाता है.

ये भी जानें 
जानकारी के मुताबिक देशभर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप अपना खाता खुलवाना होता है. इस खाते का मिनिमम बैलेंस हजार रुपए है, जो आप को मेंटेन करके रखना अहम माना जा रहा है. आप अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपया जमा करना अहम माना जा रहा है. अभी जो ब्याज आपको इस स्कीम के अंतर्गत मिलेगा, वह 6.6 % पहुंच जाता है. किसी के भी नाम से यह अकाउंट खुलवा सकते है. यदि आप अपने बच्चों के नाम पर यह अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो उसकी उम्र 10 साल से ज्यादा होना अहम होता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी बहुत ज्यादा साल नहीं है, महज 5 साल में ही ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी.