LIC का ये प्लान देगा 1 करोड़ रुपए, बस करना होगा ये आसान काम

LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि एलआईसी की ये स्कीम आपको बहुत कम समय में करोड़पति बना देगी.

LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि एलआईसी की ये स्कीम आपको बहुत कम समय में करोड़पति बना देगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
lic 200  1

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

LIC jeevan shiromani Plan: अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि एलआईसी की ये स्कीम आपको बहुत कम समय में करोड़पति बना देगी. आपको बता दें कि जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) एक बेहतर विकल्प है. इस स्कीम में आपको 1 रुपये के बदले भी जबरदस्त मुनाफा मिलेगा. यह पॉलिसी (Jeevan Shiromani Plan In Hindi)प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स भी देती है. आपको बता दें कि 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी LIC का प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है. LIC अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी पॉलिसी पेश करता रहता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Holi Special: यहां से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

क्या है पूरा प्लान? 
LIC की Jeevan Shiromani (टेबल नंबर 847) ने 19 दिसंबर 2017 को इस योजना की शुरुआत की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुई लाभ वाली योजना है. यह योजना विशेष रूप से एचएनआई (उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों) के लिए बनाई गई है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देती है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं. यही नहीं जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है.

देखें सरवाइवल बेनिफिट
सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है. इसके तहत ये है भुगतान प्रक्रिया.
1.14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 %
2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 %
3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 %
4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 %.

Source : News Nation Bureau

matlab ki baat lic Lic Jeevan Shiromani Lic Scheme LIC's Plan Of ₹ 1 Crore Lic Jeevan Shiromani Policy LIC's plan
Advertisment