logo-image

इन महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, सरकारी स्कीम से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

Silai Machine Yojana: महिलाओं का आत्मनिर्भर (self dependent) बनाने के लिए सरकार कोई न कोई कदम उठाती रहती है. ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन (free silai machine) देने का काम करेगी.

Updated on: 05 Apr 2022, 05:27 PM

नई दिल्ली :

Silai Machine Yojana: महिलाओं का आत्मनिर्भर (self dependent) बनाने के लिए सरकार कोई न कोई कदम उठाती रहती है. ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन (free silai machine) देने का काम करेगी. यही नहीं सरकारी स्कीम (government scheme) के तहत देश के हर राज्य में सरकार 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दे रही है. देश की कई गरीब महिलाएं सरकार की इस योजना का लाभ उठा रही हैं. इस स्कीम का लाभ केवल महिलाएं ही उठा सकती हैं. मुफ्त सिलाई मशीन योजना (free sewing machine plans) का लाभ पाकर कई ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है. हालाकि फ्री सिलाई मशीन स्कीम तो पुरानी है, लेकिन इस बार सरकार ने फिर स्कीम से जुड़ने के लिए पात्र महिलाओं के आवेदन मांगें हैं.

यह भी पढ़ें :  7000 रुपये से ज्यादा लुढ़के सोने के दाम, 28990 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा Gold

 

ये महिलाएं उठा सकती हैं लाभ 
इस स्कीम के अंतर्गत लाभ उठाने वाली महिलाओं की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा लाभार्थी महिलाओं के पति की वार्षिक आय 12 हजार रुपये होनी चाहिए. देश में जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर है. उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है. मुफ्त सिलाई मशीन स्कीम का लाभ देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी उठा सकती हैं. अगर आप भी सरकार द्वारा मिलने वाली इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं. इस स्थिति में आपको बताए गए मापदंडों को पूरा करना होगा. 

अगर आप इस योजना में आवेदन करने जा रही हैं. ऐसे में आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, विकलांग होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. उसके बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर उसे संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.