इन लोगों को फ्री में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, सरकार की घोषणा

इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)व एलपीजी गैस सिलेंड़र (gas cylinder)के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के ज्यादातर नागरिकों पर इस महंगाई का प्रभाव है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप फ्री में भी LPG गैस सिलेंडर (gas cylinder) प्राप्त कर सकते हैं.

इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)व एलपीजी गैस सिलेंड़र (gas cylinder)के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के ज्यादातर नागरिकों पर इस महंगाई का प्रभाव है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप फ्री में भी LPG गैस सिलेंडर (gas cylinder) प्राप्त कर सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lpg 45

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)व एलपीजी गैस सिलेंड़र (gas cylinder)के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के ज्यादातर नागरिकों पर इस महंगाई का प्रभाव है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप फ्री में भी LPG गैस सिलेंडर (gas cylinder) प्राप्त कर सकते हैं. यदि नहीं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. यदि आप भी पात्र हैं तो आसान तरीके से घर बैठे आवेदन करके योजना का लाभ उठाएं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना की शुरुवात 1 मई 2016 को की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है.  

यह भी पढ़ें : अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल बूथ, नए तरीके से कटेगा टैक्स

Advertisment

ये है आवेदन का तरीका 
अगर आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेकर अपने घर में एलपीजी गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर तीन विकल्प नजर आएंगे, जहां इंडेन, एचपी और भारत गैस लिखा होगा. आप जिस गैस कंपनी की सुविधा लेना चाहते हैं, आपको इनमें से उस एक को चुन लेना है. इसके बाद आपसे यहां आपकी जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी, इन्हें भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके अलावा आप इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी गैस एजेंसी में भी जमा करा सकते हैं. जिसके बाद आपको गैस कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर दिया जाएगा. जो पूरी तरह निशुल्क  होगा. 

ये हैं पात्र 
आपको बता दें कि ये योजना सिर्फ महिलाओं के लिये हैं. योजना में आवेदन करने वाली महिला गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करती हो. साथ ही उम्र 18 साल से ज्यादा होनी अनिवार्य  है. इसके अलावा उसके घर पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. यदि आप पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंट्स होना जरूरी है. जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बीपीएल वाला राशन कार्ड, बैंक खाता, एक पासपोर्ट साइज फोटो. इन सभी डॅाक्यूमेंट यदि आपके पास हैं तो आप तुरंत आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

letest news ujjwala yojana benefits Ujjwala Yojana ujjwala gas connection 2021 Breaking news matlab ki baat उज्जवला योजना गैस कनेक्शन फ्री kaam ki baat free gas connection ujjwala yojana benefits list उज्जवला योजना गैस
Advertisment