/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/10/rapid23-19-18.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
RAPIDX Update: देश की पहली रीजनल ट्रेन RAPIDX के चलने का इंतजार करोड़ों लोगों को हैं. लेकिन कई बार ट्रेन के संचालन की डेट टाल दी गई है. लेकिन इस बार उद्घाटन की पूरी तैयारी आरआरटीएस ने कर ली है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से रैपिडएक्स को झंडी दिखाई जाएगी. आयोजन स्थल पर साफ सफाई का काम भी शुरू हो चुका है. स्थानीय सांसद सहित कई नेता व्यवस्थाओं का जायजा लेने फी उद्घाटन स्थल पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि 16 या 18 अक्टूबर को दिल्ली से दुहाई तक कुल 17 किमी दूरी के लिए RAPIDX में आपको सफर करने का मौका मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: इन किसानों को अब भी नहीं मिलेगी 15वीं किस्त, विभाग ने बनाई लिस्ट, कहीं आपका नाम तो नहीं
नवरात्रों में उद्घाटन की संभावनाएं
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के वसुंधरा में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए जोरो से तैयारी चल रही है. आसपास के की झुग्गियों को हटाने का भी तेजी से चल रहा है. कार्यक्रम स्थल के बीच में आने वाले बिजली के तार व खंभों को ढंकने, सुरक्षा के निर्देश भी दिए जा चुके हैं. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पितृ पक्ष समाप्त होते ही रेपिड का उद्घाटन किया जाएगा. हो सकता है पीएम मोदी स्वयं ही देश की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं. हालांकि अभी कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है.
फिलहाल 18 किमी रूट पर चलेगी
आपको बता दें कि दिल्ली से वेस्ट यूपी को कनेक्ट करने वाली रैपिडेक्स सबसे पहले 18 किमी रूट पर चलेगी. दिल्ली से दुहाई तक प्रथम चरण में इसका संचालन निर्धारति है. वहीं 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक शुरू करने की डेडलाइन रखी गयी है. साहिबाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी तैयारी पूरी की जा रही है. कहां पर मंच लगाया जाएगा, कहां पर बैठने के लिए कुर्सी लगाई जाएंगी. इन सबकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. बस अब उद्घाटन डेट को सार्वजनिक करने का इंतजार है...
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-मेरठ ट्रेन का लंबे समय से है लोगों को इंतजार
- रैपिडएक्स के उद्घाटन की तैयारियां हुई पूरी, हाल ही में किया गया साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण
- फिलहाल 17 किमी के लिये कर सकेंगे रैपिडेक्स की सवारी
Source : News Nation Bureau