Thailand Tour: सिर्फ इतने रुपए में मिल रहा थाईलैंड घूमने का मौका, IRCTC ने लॅान्च किया स्पेशल टूर

IRCTC Thailand Tour: हर किसी का सपना होता है कि एक बार विदेश जरूर घूमकर आया जाए. लेकिन बजट के चलते करोड़ों लोग कभी विदेश ही नहीं जा पाते.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Thailand tour

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

IRCTC Thailand Tour: हर किसी का सपना होता है कि एक बार विदेश जरूर घूमकर आया जाए. लेकिन बजट के चलते करोड़ों लोग कभी विदेश ही नहीं जा पाते. यदि आप भी विदेश जाने का सपना देखते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने किफायती और शानदार स्पेशल टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको थाईलैंड घूमने का मौका मिल रहा है. टूर के दौरान तमाम सुविधाओं का लाभ भी सैलानियों को मिलेगा. यही नहीं लोकल में घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी और थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा भी पर्यटकों को मिल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : EV: अब आम आदमी की पहुंच में होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

ये रहेगा शेड्यूल
 आपको बता दें कि  आईआरसीटीसी ने  इस  टूर पैकेज का नाम है Treasures of Thailand ex Hyderabad रखा है.. टूर पैकेज में आपको पटाया और  बैंकॉक घूमने का मौका मिल रहा है. साथ ही यह टूर 4 दिन और 3 रात के लिए निर्धारित किया गया है.  साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर तीनों मील की सुविधा का लाभ आपको मिल रहा है. लोकल में घूमने के लिए एसी बस की व्यवस्था आईआरसीटीसी की और से की गई है. एक अंग्रेजी व हिन्दी बोलने वाले गाइड की सुविधा भी सैलानियों को मिलने वाली है.  वहीं आपको बता दे कि पैकेज में आपको हैदराबाद से बैंकॉक जाने और आने के लिए फ्लाइट से आने व जाने के लिए टिकट मिलेगी. 

इतना आएगा खर्च
अब बात करते हैं पैकेज से सबसे अहम हिस्से की. जी हां खर्च की बात करें तो  सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 57,820 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 49,450 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 49,450 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है.  इसके अलावा बैंकॅाक में आपको एसी रूम की सुविधा रूकने के लिए मिलेगी. अपनी सीट बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यही नहीं निकटवर्ती आईआरसीटीसी के कार्यालय जाकर भी आप अपनी सीट बुक सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • टूर के दौरान तमाम सुविधाओं का मिल रहा लाभ 
  • खाने-पीने से लेकर रुकने तक की मिलेगी सुविधा
  • 4 दिन और 3 रात की अवधि की गई निर्धारित

Source : News Nation Bureau

irctc tour packages devotee tour IRCTC Thailand Tour ex Hyderabad Tour Details IRCTC Thailand Tour IRCTC Tour Package IRCTC Tour IRCTC
      
Advertisment